Neha Singh Rathore on Iqra Hasan Marriage: कैराना सांसद इकरा हसन पर मुरादाबाद में करणी सेना के रष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने अपमानजनक टिप्पणी की है। राणा ने गत शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर रहा था कि वह कैराना सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल फरमाते हैं…वह मुस्लिम धर्म अपनाएं रखें और मेरे घर में नमाज पढ़े, इससे उन्हें कोई एतराज नहीं। (Neha Singh Rathore on Iqra Hasan Marriage) इतना ही नहीं, इसके आगे राणा ने कहा कि उनकी एक शर्त है कि असदुद्दीन और अकबरुद्दीन ओवैसी उन्हें जीजा कहकर बुलाएं। अब इसी मुद्दे पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने टिप्पणी की है, जिससे विवाद अब और गरमा गया है।
Neha Singh Rathore on Iqra Hasan Marriage: नेहा सिंह राठौर ने कसा तंज
इस मामले पर नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। इस पर उन्होंने लिखा, ‘देश में महिला सशक्तीकरण अपने चरम पर है। (Neha Singh Rathore on Iqra Hasan Marriage) अगर महिला सांसद पर ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है तो बाकी महिलाओं की दशा आप खुद सोच लीजिए। देश में महिला सुरक्षा का भगवान ही मालिक है। धन्यवाद मोदीजी।’
नेहा सिंह राठौर का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
राणा के खिलाफ FIR दर्ज, मोबाइल किया ऑफ
इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी करके राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले पर एक महिला वकील सुनीता ने शिकायत की, जिसके बाद कटघर पुलिस ने राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। (Neha Singh Rathore on Iqra Hasan Marriage) शिकायत में कहा गया है कि राणा ने जो टिप्पणी की है वह अत्यंत अपमानजनक, लज्जाजनक और महिला जनप्रतिनिधि की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है। यह न सिर्फ महिला सम्मान बल्कि सामाजिक सौहार्द के खिलाफ भी है। वहीं टिप्पणी के बाद से ही राणा फरार हैं और उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।