New CJI Justice BR Gavai: देश के दूसरे दलित CJI हैं जस्टिस गवई
जस्टिस बीआर गवई देश के दूसरे दलित CJI बने हैं। उनसे पहले अनुसूचित जाति के जस्टिस केजी बालाकृष्णन CJI रह चुके हैं। बता दें कि CJI बीआर गवई बिहार और केरल के पूर्व राज्यपाल आरएस गवई के बेटे हैं। उनका जन्म 24 नवंबर, 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था।