News

Noida News: पालतू कुत्तों का आतंक! कुत्ते ने महिला डॉक्टर के चेहरे को नोचा

Published

on

Noida News: नोएडा में पालतू कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी का है, जहां गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के पालतू कुत्ते ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की एक महिला डॉक्टर के चेहरे पर काट लिया. पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने कुत्ता मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

डॉक्टर का कहना है कि कुत्ते के मालिक ने उसे मजल नहीं पहनाया था। पीड़ित महिला डॉक्टर डॉ. अन्विता विनीत ने बताया कि वह 20 नवंबर की सुबह अपने फ्लैट की तरफ जा रही थीं, तभी पालतू कुत्ता उनके ऊपर हमला कर दिया. कुत्ते के काटने से चेहरे से खून निकलने लगा और धब्बा बन गया है.

Noida News: कुत्ते के काटने से चेहरे पर हुए दाग से वह परेशान

उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज कराया तो चिकित्सकों ने कहा कि एक साल तक चेहरे के धब्बों का इलाज कराना होगा. महिला चिकित्सक का कहना है कि हाल ही उनकी शादी होने वाली है. कुत्ते के काटने से चेहरे पर हुए दाग से वह परेशान हैं. शिकायत के मुताबिक पालतू कुत्ता सोसाइटी में रहने वाले ऋषभ चौधरी का है. कुत्ते का नोएडा प्राधिकरण में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से एक बार फिर से पालतू कुत्तों के रखरखाव की जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पालतू कुत्तों के मालिकों को चाहिए कि वे अपने कुत्तों को नियमित रूप से घुमाएं और उन्हें मजल पहनाएं. इससे कुत्तों के हमलों की संभावना कम हो सकती है।

Ram Lala Temple In Indore: अयोध्या से पहले इंदौर में 21 टन लोहे के स्क्रेप से तैयार हो गया राम मंदिर

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version