स्पोर्ट्स
NZ vs PAK 3rd ODI: बुरी तरह घायल हुए इमाम उल हक, सीधे जबड़े पर जाकर लगा थ्रो; एम्बुलेंस में ले जाया गया बाहर

Published
4 सप्ताह agoon
By
News DeskNZ vs PAK 3rd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए. वह एक डायरेक्ट थ्रो लगने से बुरी तरह घायल हो गए. (NZ vs PAK 3rd ODI) इसके बाद मेडिकल टीम तुरंत उन्हें देखने के लिए ग्राउंड पर पहुंची लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं थी. उन्हें एम्बुलेंस में बिठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया.

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अब्दुला शफीक और इमाम उल हक ने की. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर रन लेने के प्रयास के दौरान इमाम उल हक चोटिल हुए. (NZ vs PAK 3rd ODI) फील्डर द्वारा विकेट पर मारी गेंद सीधा इमाम उल हक के हेलमेट की जाली के अंदर घुस गई, जो उनके जबड़े पर लगी. उन्होंने तुरंत अपने बल्ला फेंककर हेलमेट उतार फेंका. वह अपना जबड़ा पकड़कर बैठ गए, वह दर्द में थे.

NZ vs PAK 3rd ODI: इमाम उल हक के कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर आए उस्मान
इमाम उल हक की जगह पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने उस्मान खान को कन्कशन सब्स्टीट्यूट प्लेयर चुना. आपको बता दें कि गेंद हेलमेट या सिर के आस-पास लगती है तो मेडिकल टीम खिलाड़ी की जांच करती है. उसका हेलमेट भी बदला जाता है फिर चाहे वह ठीक हालत में ही क्यों ना हो. अगर लगता है कि बल्लेबाज का खेलना अब सुरक्षित नहीं है तो सब्स्टीट्यूट प्लेयर लाने की रिक्वेस्ट की जाती है.
सीरीज गंवा चुकी है पाकिस्तान क्रिकेट टीम
तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए. हालांकि मेजबान टीम दूसरे वनडे को जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से हराया था.