News

Odisha and Andhra Pradesh Oath Ceremonies : चौथी बार चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सीएम पद की ली शपथ

Published

on

Odisha and Andhra Pradesh Oath Ceremonies : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में तेलगु देशम पार्टी यानी टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने शपथ ग्रहण की है। शपथ ग्रहण के साथ ही वह चौथी बार मुख्यमंत्री बन गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने चंद्रबाबू नायडू को गुलदस्ता भेंट कर और गले लगाकर बधाई दी।

शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित एनडीए घटक दलों के कई नेता शामिल हुए। वहीं, ओडिशा में भावी मुख्यमंत्री के शपथ समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। संथाल समुदाय के सदस्यों ने भुवनेश्वर के मैत्री विहार में ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, मनोनीत उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और प्रवती परिदा का पारंपरिक तरीके से पैर धोकर स्वागत किया।

बता दें कि देश में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ दो राज्यों – आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधान सभा के चुनाव भी हुए थे। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में तेलगु देशम पार्टी यानी टीडीपी को जीत मिली थी, जबकि ओडिशा विधानसभा चुनाव में 24 साल बाद भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है।

Odisha and Andhra Pradesh Oath Ceremonies : चौथी बार मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू

  • आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और एनडीए ने चंद्रबाबू नायडू को विधायक दल नेता चुना था और वह चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बीते दिन मंगलवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विजयवाड़ा में टीडीपी, भाजपा, जनसेना गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
  • मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण से एक दिन पहले की एन. चंद्रबाबू नायडू ने घोषणा करते हुए कहा कि अमरावती राज्य की एकमात्र राजधानी होगी। उन्होंने कहा कि दक्षिणी राज्य के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है और उन्हें आश्वासन भी मिला है।
  • बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी को बंपर जीत मिली है, राज्य की कुल 175 सीटों में से 135 सीट सीटे जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
  • टीडीपी की सहयोगी पार्टी जनसेना को 21 और भारतीय जनता पार्टी को आठ सीटों पर जीत मिली है। बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी, भापजा और जन सेना में गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा था।
  • वहीं, जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी महज 11 सीटों पर सिमट गई है।
  • शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए।

Odisha and Andhra Pradesh Oath Ceremonies : बीजेपी ने 24 साल बाद जीत हासिल की

  • ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी ने बीजू जनता दल को हराया है। ओडिशा की कुल 147 सीटों में से 78 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि बीजू जनता दल 51 सीटों पर सिमट गई।
  • बीजेपी ने बड़ी जीत के साथ नवीन पटनायक के 24 साल के शासन को खत्म कर दिया है। नवीन पटनायक मार्च 2000 में मुख्यमंत्री बने थे, इसके बाद से वह सभी पांच विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की और सीएम बने।
  • कांग्रेस पार्टी ने यहां 14 सीटों पर जीत दर्ज की
  • मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जनता मैदान में होगा। ऐसे में वीआईपी के आगमन को देखते हुए भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को भी सख्त किया गया है।
  • शपथ ग्रहण समारोह के लिए 67 प्लाटून पुलिस बल तैनात की जाएगी। जनता मैदान में सुरक्षा व्यवस्था की जांच आईजी प्रवीण कुमार करेंगे। उसी तरह से 13 डीसीपी रैंके अधिकारी तथा 18 एडीसीपी एवं 58 एसीपीस 94 इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था के दायित्व में रहेंगे।
  • https://youtu.be/eeVCf9X4grc?si=8Lxq6bvYh0tRgR7A

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version