सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कहा कि जिस तरह हनुमान जी का नाम लेने से भूत भागता है, वैसे ही सुहेलदेव जी का का नाम लेने से बुखार भागता है और ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ नहीं किया, लेकिन महाराजा सुहेलदेव के नाम पर लाखों नेता पैदा कर दिया.
OP Rajbhar News: ‘रुपये की नहीं है कमी’
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनके पास रुपये की कोई कमी नहीं है, जिसके पास 58000 ग्राम प्रधान, 822 ब्लॉक प्रमुख, 75 जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, उनको रुपये की कौन सी कमी है. उन्होंने कहा, “अगर वे सभी से एक- एक हजार लें, तो मिलेगी कि नहीं मिलेगा?” अपने इस सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने ग्राम प्रधानों और ब्लॉक प्रमुखों से हामी भी भरवाई.
‘राजभर जाति के थे हनुमान जी’
इससे पहले बीते साल दिसंबर माह में बलिया में एक सभा को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान दिया था. (OP Rajbhar News) सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि भगवान हनुमान राजभर जाति के थे और उनका जन्म राजभर जाति में हुआ था.
अपने इस बयान में ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि “भगवान हनुमान का जन्म राजभर जाति में हुआ था. जब अहिरावण, भगवान राम और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी ले गया, तो उन्हें वापस लाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी. ऐसे में राजभर जाति में जन्मे हनुमान जी में ही यह करने का साहस था.”
ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि “हनुमान जी ही भगवान राम और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी से बाहर लाए थे.” उन्होंने कहा, “गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करने पर बोलते हैं कि भर बानर हैं. (OP Rajbhar News) हनुमान जी का रहलन हैं बानर.”