News
Owaisi News: ओवैसी से मंदिर में आरती करवाओ!” केंद्रीय मंत्री का CM रेवंत रेड्डी को खुला चैलेंज, कांग्रेस पर बड़ा हमला
Published
1 सप्ताह agoon
By
News DeskOwaisi News: तेलंगाना के जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा हाल ही में दिया गया एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। रेवंत रेड्डी ने कहा था, “कांग्रेस का मतलब मुसलमान और मुसलमान का मतलब कांग्रेस है।” इस बयान के बाद भाजपा ने उनका जोरदार विरोध किया है और उन पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप भी लगाया है। (Owaisi News) अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने रेवंत रेड्डी पर एक और हमला किया है।
Owaisi News: बंडी संजय कुमार का हमला
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने रेवंत रेड्डी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी में हिम्मत है, तो उन्हें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को जुबली हिल्स के किसी मंदिर में पूजा करने के लिए कहने चाहिए। (Owaisi News) संजय कुमार ने कहा, “रेवंत रेड्डी को ओवैसी से जुबली हिल्स के किसी मंदिर में आरती करवाने का साहस दिखाना चाहिए। अगर ऐसा हो तो यह हिंदू समुदाय के लिए एक बड़ा संदेश होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस या बीआरएस उम्मीदवार इस उपचुनाव में जीतते हैं, तो हिंदू समुदाय के त्योहारों पर पाबंदी लग सकती है। (Owaisi News) केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि रेवंत रेड्डी और ओवैसी मिलकर तेलंगाना को इस्लामिक राज्य बनाने की साजिश रच रहे हैं। संजय कुमार ने यह भी कहा, “अगर इस देश में कभी ऐसा दिन आए कि मुझे वोट के लिए टोपी पहननी पड़े, तो मैं अपना सिर कटवाना पसंद करूंगा।”
बंडी संजय का बयान और ओवैसी की राजनीति
संजय कुमार ने यह बयान तब दिया जब रेवंत रेड्डी ने अपने बयान में मुसलमानों और कांग्रेस के रिश्ते को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। (Owaisi News) भाजपा नेता संजय कुमार ने यह आरोप लगाया कि ओवैसी 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने का सपना देख रहे हैं, और रेवंत रेड्डी इसी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर हिंदू समुदाय को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
जुबली हिल्स उपचुनाव
जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव 11 नवंबर को होने वाला है। इस उपचुनाव की वजह यह है कि बीआरएस विधायक मंगती गोपीनाथ की इस वर्ष जून में हृदयाघात के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। चुनाव आयोग ने यह बताया है कि जुबली हिल्स विधानसभा के इस उपचुनाव का परिणाम 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों के साथ घोषित किया जाएगा।
चुनावी माहौल
चुनाव को लेकर जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा, कांग्रेस और बीआरएस के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। भाजपा ने रेवंत रेड्डी के बयान को अपने राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दा बना लिया है और अब संजय कुमार ने इसे अपने हमले का आधार बना लिया है। वहीं, कांग्रेस और बीआरएस भी चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं, और दोनों दल अपने-अपने मुद्दों पर वोटों की अपील कर रहे हैं।राजनीतिक पंक्ति में तीखा बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, जो उपचुनाव को और भी दिलचस्प बना रहा है। जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव का परिणाम न केवल तेलंगाना की राजनीति को प्रभावित करेगा, बल्कि पूरे राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक माहौल को भी तय करेगा।
You may like

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 में भोजपुरी सुपरस्टर्स का ‘स्टारडम’ फेल या हिट… यहां जानें कौन मार रहा बाजी, जल्द होगा किस्मत का फैसला!

Bihar Election 2025: अब बंगाल की बारी है…. बिहार में NDA की बंपर बढ़त पर दहाड़े गिरिराज सिंह

Amit Shah Meeting on 10/11 Delhi Blast: पाकिस्तान क्रिकेट फिर तबाह! इस्लामाबाद ब्लास्ट से दहशत, श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने छोड़ा दौरा!

Sri Lanka Players Return: पाकिस्तान क्रिकेट फिर तबाह! इस्लामाबाद ब्लास्ट से दहशत, श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने छोड़ा दौरा!

PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी ने की भूटान के चौथे नरेश से मुलाकात, महोत्सव में लिया भाग
Anti Terror Operation: जम्मू-कश्मीर में आतंक पर बड़ा वार, कुलगाम और शोपियां में 200 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेमारी





