Pakistan politics crisis: पाकिस्तान की सियासत में एक बड़ा उलटफेर फिर से सामने आया है। काफी वक़्त से जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पक्ष में अब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के कद्दावर नेता और वरिष्ठ वकील चौधरी ऐतजाज अहसान पूरी तरह से खुलकर सामने आ गए हैं। ऐतजाज ने इमरान पर लगे तमाम आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है। यही नहीं, उन्होंने इमरान की तत्काल रिहाई तक की मांग कर डाली। ऐतजाज का यह बयान ऐसे वक़्त में सामने आया है जब पार्टी प्रमुख बिलावल भुट्टो इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
Pakistan politics crisis: क्यों महत्वपूर्ण है ऐतजाज का बयान?
चौधरी ऐतजाज अहसान पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और बार एसोसिएशन के प्रमुख के रूप में भी कार्यभार संभाल चुके हैं। (Pakistan politics crisis) वे PPP के शीर्ष नेताओं में गिने जाते हैं और लंबे वक़्त से जरदारी परिवार के करीबी माने जाते हैं। पार्टी के अंदर कानूनी मामलों में उनका मत बहुत ही अहम माना जाता है। ऐसे में इमरान के समर्थन में उनका बयान आना सियासी हलकों में खलबली मचा रहा है।
अब तक PPP की रणनीति इमरान खान से दूरी बनाए रखने की रही है। (Pakistan politics crisis) लेकिन ऐतजाज के इस बयान ने अचानक नया मोड़ लाकर खड़ा कर दिया है। माना जा रहा है कि यह सिर्फ व्यक्तिगत बयान नहीं, बल्कि पार्टी के अंदर बड़े राजनीतिक समीकरणों की ओर संकेत भी हो सकता है।
Also Read –Urvashi Rautela: बुरी फंसी उर्वशी रौतेला, OneXBet सट्टेबाजी ऐप मामले में पहुंचीं ईडी ऑफिस
पाकिस्तान में नए खेल की आशंका
राजनीतिक हलकों में इस वक़्त दो चर्चाएं जोरों-शोरो पर हैं। पहली यह कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को हटाकर सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को नया राष्ट्रपति बनाये जाने की तैयारी चल रही है। (Pakistan politics crisis) हालांकि सेना ने इस तरह की अटकलों का खंडन किया है, लेकिन शहबाज शरीफ और मुनीर की करीब होने को लेकर चर्चा तेज है। इस बीच जरदारी खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं।
दूसरी तरफ़ बड़ी चर्चा पंजाब और सिंध में गठबंधन को लेकर है। ऐसा कहा जा रहा है कि PPP इन दोनों प्रांतों में एक अन्य पार्टी के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बना सकती है। (Pakistan politics crisis) इस गठबंधन के पीछे की पार्टी का नाम अभी उजागर नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस पर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं।
Also Read –Awarapan 2 Release Date: इमरान हाशमी की फिल्म अवारापन 2 की शूटिंग हुई शुरू, जाने कब रिलीज होगी फिल्म
इमरान खान के जेल बदलने की तैयारी
इधर, पाकिस्तान सरकार इमरान खान की सुरक्षा और निगरानी को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आदियाला जेल में बंद इमरान को जल्द ही रावलपिंडी के कासिम बाजार स्थित एक स्पेशल सेल में शिफ्ट किया जा सकता है। यह स्पेशल सेल पाकिस्तान सैन्य मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।
इस सेल में इमरान पर सीधी सैन्य निगरानी रखी जाएगी और लगभग 40 जवानों को तैनात करने की योजना भी बनाई जा रही है। गौरतलब है कि इमरान पिछले दो साल से आदियाला जेल में अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ बंद हैं।
पकिस्तान की राजनीती में नये अध्याय की शुरुआत
बात दे, चौधरी ऐतजाज अहसान का बयान पाकिस्तान की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत कर सकता है। ऐसे में इमरान के समर्थन में PPP नेता का यह रुख आगामी दिनों में सत्ता समीकरणों में बड़ा परिवर्तन ला सकता है। अब सबकी नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि बिलावल भुट्टो इस मसले पर कब और कैसा रुख अपनाते हैं।