News

Pankaj Udhas Passed Away: जिये तो जिये कैसे बिन आपके…नहीं रहे मशहूर गजल सम्राट पंकज उधास, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Published

on

Pankaj Udhas Passed Away: प्रसिद्ध गज़ल गायक पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया। वो 72 साल के थे। पिछले कुछ समय से वो कैंसर से पीड़ित थे।

Pankaj Udhas Passed Away

उनकी मधुर आवाज और भावपूर्ण गायन ने लाखों दिलों को छुआ था। (Pankaj Udhas Passed Away) ‘चित्ठी आई है’, ‘मेरे महबूब’, ‘चाहत देश’ जैसे गीतों ने उन्हें अमर बना दिया।

17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में जन्मे पंकज उधास ने 1980 में ‘आहट’ एल्बम से अपना डेब्यू किया था। ‘मुकर्रर’, ‘तराना’, ‘मेहफिल’ जैसे एल्बमों ने उन्हें गज़ल गायन में शीर्ष स्थान दिलाया।

उन्होंने ‘नाम’, ‘साजन’, ‘ये दिल्लगी’ जैसी फिल्मों में भी पार्श्व गायन किया।

उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है। Pankaj (Udhas Passed Away) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पंकज उधास के निधन से कला जगत में अपूर्णनीय क्षति हुई है। उनकी आत्मा को शांति मिले।

सड़क किनारे चल रहीं मीट की दुकान, किसी को परेशानी तो किसी को......

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version