भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में रिकॉर्ड 19 मेडल जीते थे. यह पैरालंपिक गेम्स में भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस था. टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 गोल्ड मेडल के अलावा 8 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.
वहीं, इस वक्त चीन का दबदबा कायम है. चीन मेडल टैली में टॉप पर काबिज है. पहले नंबर पर काबिज चीन और दूसरे नंबर पर काबिज ग्रेट ब्रिटेन के बीच 22 गोल्ड मेडल का फासला है. अब तक चीन ने 53 गोल्ड मेडल के अलावा 40 सिल्वर मेडल और 22 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. ग्रेट ब्रिटेन ने 31 गोल्ड मेडल समेत 18 सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. संयुक्त राज्य अमेरिका 20 गोल्ड मेडल के अलावा 22 सिल्वर मेडल और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. ब्राजील ने 14 गोल्ड मेडल समेत 11 सिल्वर मेडल और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस तरह मेडल टेली के टॉप-4 देशों में चीन, ग्रेट ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्राजील का नाम है.