Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक भारत के खाते में कई मेडल आ चुके हैं। अब इसमें सिल्वर मेडल भी शामिल हो गया है, जो नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में जीत कर अपने नाम किया है। उनकी इस जीत पर हर कोई खुशी से झूम उठा है। (Paris Olympics 2024) नीरज की इस जीत के बाद आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
इस लिस्ट में विक्की कौशल, आर माधवन और मलाइका अरोड़ा समेत कई लोगों का नाम शामिल है, जो सोशल मीडिया के जरिए भारतीय एथलीट को बधाई देते हुए पोस्ट कर रहे हैं।
Paris Olympics 2024: आर माधवन ने दी दोनों खिलाड़ियों को बधाई
वहीं, दूसरी तरफ विक्की कौशल ने भी नीरज को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि सीजन का बेस्ट परफॉर्मेंस। आप हमेशा हमें प्राउड करवाते हो भाई।