Paris Olympics Day 12 Schedule: भारत को पेरिस ओलंपिक खेलों के 12वें दिन बुधवार को भारोत्तोलन मीराबाई चानू से पदक दिलाने की आस रहेगी, जबकि एथलीट अविनाश साबले भी पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में चुनौती पेश करने उतरेंगे। (Paris Olympics Day 12 Schedule) वहीं, महिला पहलवान विनेश फोगाट 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच चुकी हैं और उनसे स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद रहेगी। (Paris Olympics Day 12 Schedule) महिला गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर भी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे, जबकि महिला टेबल टेनिस का सामना क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से होगा।
Paris Olympics Day 12 Schedule: चानू से टोक्यो का करिश्मा दोहराने की उम्मीद