राजनीति

Parliament Security Breach: संसद कांड में हो सकती है एक और गिरफ्तारी, स्पेशल सेल कर रही महेश से पूछताछ

Published

on

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार छठे आरोपी महेश से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। पूछताछ में महेश ने कई अहम खुलासे किए हैं, जिससे एक और गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है।

स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक, महेश ने बताया कि वह ललित झा के संपर्क में था और उसने ही उसे संसद में घुसने का इंतजाम कराया था। Parliament Security Breach: महेश ने यह भी बताया कि वह ललित के साथ मिलकर भगत सिंह फैन क्लब चलाता था। इस क्लब के माध्यम से वह ललित से संपर्क में आया था।

Parliament Security Breach: महेश एक दिहाड़ी मजदूर

महेश ने बताया कि वह एक दिहाड़ी मजदूर है और वह ललित से मिलने के लिए गुरुग्राम आया था। ललित ने ही उसे संसद में घुसने के लिए कहा था। महेश ने बताया कि ललित ने उसे कहा था कि वह संसद में एक वीडियो रिकॉर्ड करेगा और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करेगा।

स्पेशल सेल के अधिकारियों का मानना है कि महेश की गिरफ्तारी से संसद कांड की साजिश का और अधिक खुलासा हो सकता है। Parliament Security Breach: अधिकारियों का कहना है कि महेश ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर एक और गिरफ्तारी की संभावना है।

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि 14 दिसंबर को संसद के शून्यकाल के दौरान दो लोग विजिटर गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे। इन लोगों ने कनस्तरों से पीले रंग का धुआं छोड़ा और नारेबाजी की थी। सांसदों ने दोनों लोगों को पकड़ लिया था। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

Sitapur : 25 हजार का इनामिया अन्तर्राज्यीय अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version