राजनीति

Parliament Winter Session 2023: लोकसभा में सुरक्षा चूक पर विपक्ष का जबरदस्त हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Published

on

Parliament Winter Session 2023: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी लोकसभा में सुरक्षा चूक को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्षी सदस्यों ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग करते हुए सदन में जमकर हंगामा किया।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने “अमित शाह आओ, सदन को बताओ” के नारे लगाने शुरू कर दिए। Parliament Winter Session 2023: उन्होंने सुरक्षा चूक को लेकर सरकार पर निशाना साधा। विपक्षी सदस्यों का कहना है कि संसद की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है। इस मामले में गृह मंत्री को सदन में बयान देना चाहिए।

Parliament Winter Session 2023: विपक्ष का जबरदस्त हंगामा

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इससे पहले, सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुरक्षा चूक के मुद्दे पर हंगामे के कारण नहीं चल सकी थी।

15 दिसंबर की घटना

गौरतलब है कि 15 दिसंबर को संसद के मानसून सत्र के दौरान कुछ लोगों ने संसद परिसर में घुसने की कोशिश की थी। Parliament Winter Session 2023: इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया था।

राकेश टिकैत का कानपुर दौरा, समस्याओं से जूझ रहे हैं किसानों से मिलेंगे किसान नेता राकेश टिकैत

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version