News
Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star: पवन सिंह की सबसे बड़ी फिल्म Power Star, जानिए कब होगी रिलीज

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की दीवानगी उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलती है, जी हां! पवन सिंह का सिर्फ नाम ही काफी है, यदि वे किसी भी फिल्म या गाने का हिस्सा होते हैं तो गाना और फिल्में अपने आप हिट हो जाती हैं। पवन सिंह अब बॉलीवुड में भी छा चुके हैं। (Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star) इन सबके भी पवन सिंह ने अपनी आने वाली धमाकेदार फिल्म Power Star की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है, चलिए जानते हैं कि Power Star फिल्म कब रिलीज होगी।

पवन सिंह एक साथ अपनी दो फिल्मों के जरिए सिनेमाघरों में आग लगाने वाले हैं। (Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star) 9 मई को उनकी फिल्म बजरंगी रिलीज होने जा रही है, जिसकी कहानी भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है। वहीं बजरंगी के रिलीज होने से पहले मेकर्स ने उनकी फिल्म पॉवर स्टार की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
पवन सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पॉवर स्टार मूवी का नया धांसू पोस्टर शेयर किया, इसके साथ उन्होंने लिखा, “पॉवर और पवन सिंह की सबसे बड़ी फिल्म पॉवर स्टार 23 मई 2025 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में।” यानी कि पवन सिंह के फैंस उनकी मोस्ट चर्चित फिल्म Power Star को 23 मई से बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।

Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star: पॉवर स्टार मूवी की कहानी
पवन सिंह की फिल्म पॉवर स्टार मूवी की कहानी की बात करें तो ये फिल्म पवन सिंह की जिंदगी से थोड़ी बहुत मिलती जुलती है, वे इस फिल्म में एक हीरो का किरदार निभाते दिखाई देंगे। पॉवर स्टार मूवी का निर्देशन फिरोज खान ने किया है, जबकि मधु शर्मा और समीर आफताब फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। पवन सिंह के फैंस उनकी इस फिल्म के लिए बहुत अधिक एक्साइटेड नजर आ रहें हैं, फैंस का कहना है कि उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
You may like
Mahavatar Narsimha: ‘वॉर 2’ को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई ‘महावतार नरसिम्हा’
Hera Pheri 3: अक्षय का नया वीडियो देख ‘हेरा फेरी 3’ फैन्स का दिल बुझ जाएगा!
Bigg Boss 19 Contestants: भोजपुरी की ये हॉट दिवा बिग बॉस में दिखाएंगी जलवा, एंट्री पक्की
Govinda-Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता आहूजा, लगाया धोखाधड़ी का आरोप
Giaa Manek Wedding: टीवी की गोपी बहु की हुई शादी, जानिए कौन है उनका रियल लाइफ अहम
Ek Chatur Naar Teaser: बेगम वर्सेज बादशाह! एक चतुर नार का टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म