News
Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star: पवन सिंह की सबसे बड़ी फिल्म Power Star, जानिए कब होगी रिलीज

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की दीवानगी उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलती है, जी हां! पवन सिंह का सिर्फ नाम ही काफी है, यदि वे किसी भी फिल्म या गाने का हिस्सा होते हैं तो गाना और फिल्में अपने आप हिट हो जाती हैं। पवन सिंह अब बॉलीवुड में भी छा चुके हैं। (Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star) इन सबके भी पवन सिंह ने अपनी आने वाली धमाकेदार फिल्म Power Star की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है, चलिए जानते हैं कि Power Star फिल्म कब रिलीज होगी।

पवन सिंह एक साथ अपनी दो फिल्मों के जरिए सिनेमाघरों में आग लगाने वाले हैं। (Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star) 9 मई को उनकी फिल्म बजरंगी रिलीज होने जा रही है, जिसकी कहानी भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है। वहीं बजरंगी के रिलीज होने से पहले मेकर्स ने उनकी फिल्म पॉवर स्टार की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
पवन सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पॉवर स्टार मूवी का नया धांसू पोस्टर शेयर किया, इसके साथ उन्होंने लिखा, “पॉवर और पवन सिंह की सबसे बड़ी फिल्म पॉवर स्टार 23 मई 2025 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में।” यानी कि पवन सिंह के फैंस उनकी मोस्ट चर्चित फिल्म Power Star को 23 मई से बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।

Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star: पॉवर स्टार मूवी की कहानी
पवन सिंह की फिल्म पॉवर स्टार मूवी की कहानी की बात करें तो ये फिल्म पवन सिंह की जिंदगी से थोड़ी बहुत मिलती जुलती है, वे इस फिल्म में एक हीरो का किरदार निभाते दिखाई देंगे। पॉवर स्टार मूवी का निर्देशन फिरोज खान ने किया है, जबकि मधु शर्मा और समीर आफताब फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। पवन सिंह के फैंस उनकी इस फिल्म के लिए बहुत अधिक एक्साइटेड नजर आ रहें हैं, फैंस का कहना है कि उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
You may like
Ramayana Movie: सबसे महंगी बजट वाली फिल्म रामायण जानिए कितना कर सकती है कलेक्शन, टीजर जारी
No Entry 2 Star Cast: नो एंट्री 2 में नजर आएंगी टोटल 9 एक्ट्रेसस, अनीस बज्मी ने दिया बड़ा अपडेट
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Ileana D’Cruz Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं इलियाना डिक्रूज, दिया बेटे को जन्म, रखा ये प्यारा नाम, तस्वीरें वायरल
Lahore 1947 : विवादों के बाद आमिर खान जाने कब रिलीज करेंगे लाहौर 1947, विभाजन की दर्दनाक कहानी
Michael Jackson: आज भी संगीत की दुनिया का राजा