Connect with us

News

Prince Narula: हॉस्पिटल में बेटी को गोद में लिए दिखे Prince Narula, युविका चौधरी ने शेयर की पहली फोटो

Published

on

Prince Narula: टीवी के पावर कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. युविका चौधरी ने बेटी को जन्म दिया है. 19 अक्टूबर को प्रिंस और युविका ने बेटी का वेलकम किया. अब कपल ने अपनी बेटी के साथ हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के बैकग्राउंड में सॉन्ग ‘मेरे घर आई नन्ही परी’ चल रहा है.

Prince Narula: युविका-प्रिंस बने बेटी के पेरेंट्स

कपल ने बेटी के चेहरा को छुपाया हुआ है. वहीं युविका को हॉस्पिटल के कपड़ों में देखा जा सकता है. उन्होंने दो चोटी बनाई हुई है और हाथों में मेहंदी भी लगाई हुई है. (Prince Narula) वहीं प्रिंस को ब्लैक कलर के आउटफिट में देखा गया. उन्होंने व्हाइट कलर की कैप लगाई है. प्रिंस और युविका पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

सेलेब्स ने भी पोस्ट पर कमेंट करके बधाई दी है. (Prince Narula) करण कुंद्रा और नील नितिन मुकेश, संभावना सेठ ने हार्ट इमोजी बनाए. वहीं माही विज ने लिखा वेलकम प्रिंसेस. कनिका मान ने भी बधाइयां दी.

बता दें कि 20 को पुणे में रोडीज ऑडिशन का एक वीडिया शूट हुआ, इसमें प्रिंस ने भीड़ के सामने अनाउसमेंट किया. उन्होंने कहा- मैं आप लोगों को एक खुशखबरी दे रहा हूं कि मैं बाप बन गया हूं.

प्रिंस और युविका की बात करें तो दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी. (Prince Narula) यहीं से उनके बीच में दोस्ती हुई थी और फिर प्यार. प्रिंस और युविका की केमिस्ट्री को फऐंस काफी पसंद करते हैं. दोनों ने दो साल डेट करने के बाद शादी की थी.

वर्क फ्रंट पर युविका को फिल्म ओम शांति ओम में देखा गया. (Prince Narula) वहीं प्रिंस को बिग बॉस 9 और नच बलिए 9 में देखा गया था.

Continue Reading
2 Comments

2 Comments

  1. Pingback: UP ByPolls 2024: मायावती के इस दांव ने कुंदरकी में बिगाड़ा अखिलेश यादव का समीकरण, बीजेपी को होगा फायदा! - India 24x7

  2. Pingback: Delhi: दिल्ली के किशनगढ़ में फ्लैट में लगी भीषण आग, एक की मौत; तीन झुलसे - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरें और

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *