Prince Narula: टीवी के पावर कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. युविका चौधरी ने बेटी को जन्म दिया है. 19 अक्टूबर को प्रिंस और युविका ने बेटी का वेलकम किया. अब कपल ने अपनी बेटी के साथ हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के बैकग्राउंड में सॉन्ग ‘मेरे घर आई नन्ही परी’ चल रहा है.
सेलेब्स ने भी पोस्ट पर कमेंट करके बधाई दी है. (Prince Narula) करण कुंद्रा और नील नितिन मुकेश, संभावना सेठ ने हार्ट इमोजी बनाए. वहीं माही विज ने लिखा वेलकम प्रिंसेस. कनिका मान ने भी बधाइयां दी.
बता दें कि 20 को पुणे में रोडीज ऑडिशन का एक वीडिया शूट हुआ, इसमें प्रिंस ने भीड़ के सामने अनाउसमेंट किया. उन्होंने कहा- मैं आप लोगों को एक खुशखबरी दे रहा हूं कि मैं बाप बन गया हूं.
Pingback: UP ByPolls 2024: मायावती के इस दांव ने कुंदरकी में बिगाड़ा अखिलेश यादव का समीकरण, बीजेपी को होगा फायदा! - India 24x7
Pingback: Delhi: दिल्ली के किशनगढ़ में फ्लैट में लगी भीषण आग, एक की मौत; तीन झुलसे - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरें और