News

Rahul Gandhi News: ट्रंप से डरे हुए हैं पीएम मोदी…, सांसद राहुल गांधी ने पांच बिंदुओं में बताया पूरा सच

Published

on

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा तंज कसा है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत को लेकर लगातार दिये जा रहे बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। (Rahul Gandhi News) जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डर गये हैं। राहुल गांधी ने पांच बिंदुओं के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा।

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ट्रंप को यह फैसला लेने और एलान करने की अनुमति दी गयी हैं कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा। (Rahul Gandhi News) इसके साथ ही बार-बार की अनदेखी करने के बाद भी बधाई संदेश भेजे जाते हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम को लेकर समझौता कराया था। तब प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना की थी और उन्हें बधाई भी दिया था।

Also Read –Amit Shah Bihar tour: बिहार में एक्शन शुरू, आज से अमित शाह का चुनावी दौरा,RJD में सूरजभान की एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में यह भी दावा किया कि वित्त मंत्री का अमेरिकी दौरा भी रद्द कर दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी शर्म अल शेख नहीं गए। राहुल गांधी ने यह भी लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का विरोध नहीं किया। (Rahul Gandhi News) राहुल गांधी ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की प्रेस कांफ्रेंस में महिलाओं की एंट्री रोके जाने को लेकर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि बीते दिनों अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की भारत दौरे के दौरान नई दिल्ली में आयोजित की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस मामले पर भी सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को कठघरे में खड़ा किया।

Also Read –Pakistan Afghanistan Conflict: हकीकत कुछ और, दावा कुछ और! तालिबान से मात के बाद Pak बघार रहा ‘शेखी’, 40 लड़ाकों मार गिराने का दावा

राहुल गांधी ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि ’श्रीमान मोदी, जब आप महिला पत्रकारों को सार्वजनिक मंचों से बाहर रखने की अनुमति दे रहे है तो फिर आप इस कदम से भारत की हर महिला को यह संदेश दे रहे हैं कि आप महिलाओं के लिए खड़े होने के लिए बहुत कमजोर हैं। (Rahul Gandhi News) भारत महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी का अधिकार देता है। इस तरह का भेदभाव पर आपकी चुप्पी नारी शक्ति पर नारों की खोखलेपन को उजागर करती है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version