Raja Raghuvanshi Murder Case: चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की परतें धीरे-धीरे खुलने लगी है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि तीनों लड़कों ने सोनम और राज के कहने पर राजा रघुवंशी की हत्या को अंजाम दिया था। तीनों आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी फिलहाल मेघालय पुलिस की आठ दिनों की कस्टडी में हैं। सोनम और राज ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है। (Raja Raghuvanshi Murder Case) जांच में यह भी सामने आया है कि शादी के 11 दिन पहले ही सोनम रघुवंशी ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर मर्डर की प्लानिंग कर डाली थी। राजा रघुवंशी की हत्या एक सोची-समझी साजिश थी। अब इस चर्चित हत्याकांड में एक और चौंका देने वाला खुलासा हुआ है।
पहले ऐसी जानकारी थी कि सोनम और राज ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए तीन लड़कों को सुपारी दी थी। लेकिन पुलिस ने कॉन्ट्रेक्ट किलिंग की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। (Raja Raghuvanshi Murder Case) पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि तीन आरोपी भाड़े के नहीं थे बल्कि सभी राज कुशवाहा के जानने वाले ही थे। इनमें एक राज का चचेरा भाई भी शामिल है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: इसलिए हुई राजा रघुवंशी की हत्या
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि सोनम और राज के कहने पर तीनों आरोपियों ने पैसे के लिए राजा रघुवंशी की हत्या नहीं की थी। (Raja Raghuvanshi Murder Case) तीनों ने राजा को मर्डर केवल इसलिए किया था कि वह सभी एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे और दोस्ती के खातिर उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या कर डाली। यह भी सामने आया है कि सोनम के कहने पर ही विशाल चौहान ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया था।
वहीं दो अन्य युवकों ने भी राजा पर हमला किया था। पूरा हत्याकांड सोनम के कहने पर उसकी आंखों के सामने ही हुआ। राजा रघुवंशी को मारने के बाद आरोपियों ने उसका शव खाई में फेंक दिया। उल्लेखनीय है कि इंदौर से मेघायल हनीमून मनाने गये राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी लापता हो गये थे। दो जून को पुलिस के सर्च ऑपरेशन में खाई से राजा का शव बरामद किया गया था। वहीं सोनम लापता थी। जांच पड़ताल में सोनम का घिनौना कारनामा सामने आ गया है।