Rajasthan: राजस्थान – सालासर बालाजी के दरबार में आज एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। एक भक्त, श्री दिलकुश ओझा जी ने अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा बालाजी मंदिर को समर्पित करने का अनोखा संकल्प लिया है। (Rajasthan) इस नेक कार्य की जानकारी खुद सालासर मंदिर के पुजारी नितिन पुजारी जी ने मीडिया को दी।
इस नेक कार्य की जानकारी देते हुए पुजारी नितिन पुजारी ने श्री ओझा जी की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि ओझा जी पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से बालाजी के दर्शन के लिए आते हैं और उनकी बालाजी के प्रति अगाध श्रद्धा है। पुजारी जी ने कहा कि इस तरह की नेकनीयती आजकल कम ही देखने को मिलती है।
भक्ति और समर्पण की मिसाल
श्री ओझा जी के इस कदम को सालासर बालाजी में भक्ति और समर्पण की एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। यह घटना हमें याद दिलाती है कि सच्ची भक्ति और निस्वार्थ सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना है।