राजनीति
Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बोले-छोड़ दी सभी सरकारी सुविधाएं

Published
10 महीना agoon
By
News Desk

Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। किरोड़ीलाल मीणा ने स्वयं इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही जनता के बीच इसका ऐलान कर दिया था। सभी सरकारी सुविधाओं से दूरी भी बना ली है। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में दौसा सीट पर हुई हार के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा दिया है।
BJP से नाराजगी के बीच किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान के कृषि मंत्री पद से दिया इस्तीफा #KirodiLalMeenaresigns #भजनलालसरकार #india24x7livetv #LatestUpdate pic.twitter.com/Bib3rOjMjA
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) July 4, 2024
सीएम भजनलाल के सामने कही थी ये बात

उल्लेखनीय है कि टोंक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर कोई 5 साल में सुखबीर जौनपुरिया को पराजित करने वाले हरीश मीणा के मोबाइल नंबर और ठिकाना भी बता दे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा था कि सुखबीर जौनपुरिया सांसद रहे और 10 वर्ष तक जनता की खूब सेवा की, लेकिन आपने पता नहीं किस बहकावे में आकर उन्हें हरवा दिया।
दो बार के रहे सांसद

किरोड़ी लाल मीणा छह बार विधायक और दूसरी बार मंत्री बने थे। इसके साथ वह दो सांसद और एक बार के राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। भजनलाल सरकार में किरोड़ी लाल मीणा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग और श्रम नियोजन जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
You may like
Prayagraj Fire: प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार
AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद
India Nuclear Weapon: भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
Ayodhya News: राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा
UN: ‘डॉ. आंबेडकर की वकालत भारत की सीमाओं से भी कहीं आगे’, संयुक्त राष्ट्र में बोले केंद्रीय मंत्री अठावले
Mehul Choksi Arrested: भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत की प्रत्यर्पण की अपील के बाद कार्रवाई