Connect with us

राजनीति

Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बोले-छोड़ दी सभी सरकारी सुविधाएं

Published

on

Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बोले-छोड़ दी सभी सरकारी सुविधाएं

Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। किरोड़ीलाल मीणा ने स्वयं इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही जनता के बीच इसका ऐलान कर दिया था। सभी सरकारी सुविधाओं से दूरी भी बना ली है। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में दौसा सीट पर हुई हार के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा दिया है।

सीएम भजनलाल के सामने कही थी ये बात

उल्लेखनीय है कि टोंक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर कोई 5 साल में सुखबीर जौनपुरिया को पराजित करने वाले हरीश मीणा के मोबाइल नंबर और ठिकाना भी बता दे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा था कि सुखबीर जौनपुरिया सांसद रहे और 10 वर्ष तक जनता की खूब सेवा की, लेकिन आपने पता नहीं किस बहकावे में आकर उन्हें हरवा दिया।

दो बार के रहे सांसद

किरोड़ी लाल मीणा छह बार विधायक और दूसरी बार मंत्री बने थे। इसके साथ वह दो सांसद और एक बार के राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। भजनलाल सरकार में किरोड़ी लाल मीणा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग और श्रम नियोजन जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *