News

Rajnath Singh On Donald Trump: ‘जिन मोहिं मारा…’ ट्रंप और आतंकवादियों पर राजनाथ का ‘डबल अटैक’! पाकिस्तान को सिखाया हनुमान पाठ

Published

on

Rajnath Singh On Donald Trump: आज रविवार 10 अगस्त को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर पर बड़ा हमला किया। इसके साथ ही उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा करते हुए भारत की सैन्य ताकत, आर्थिक प्रगति और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने पर जोर दिया।

Rajnath Singh On Donald Trump: ‘सबके बॉस तो हम हैं…’ – राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कुछ लोग हैं जो भारत की तेज़ी से हो रहे विकास से खुश नहीं हैं। (Rajnath Singh On Donald Trump) वे सोचते हैं ‘सबके बॉस तो हम हैं, भारत इतनी रफ़्तार से कैसे बढ़ सकता है?’ और यह भी प्रयास कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें महंगी हो जाएं ताकि पूरा विश्व उन्हें खरीदे न पाए। लेकिन मैं पूरे भरोसे के साथ कहता हूं कि अब विश्व की कोई भी ताकत भारत को बड़ी शक्ति बनने में बाधा नहीं डाल सकती।

Also Read- Asim Munir US Visit India Nuclear Threat: पाकिस्तान की ये हिम्मत! अमेरिका की धरती से भारत को दे रहा ‘परमाणु युद्ध’ की धमकी

रक्षा मंत्री ने रक्षा उत्पादन में भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि देश अब 24,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है और यह आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है।

पाकिस्तान को आतंकवाद पर ‘हनुमान पाठ’

देश का वो सबसे खौफनाक दिन जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों को गोली मार दिया गया था। (Rajnath Singh On Donald Trump) उन 26 मासूमों मौत के बाद भारतीय रक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आतंवादियों ने सोचा था कि भारत कोई जवाब नहीं देगा, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने कड़ी कार्रवाई करने के लिए ठान लिया था। आतंवादियों ने धर्म पूछकर उन 26 लोगों को गोली मार दी, हमने धर्म नहीं पूछा, बस कर्म देखा और करारा जवाब दिया।’

Also Read –Narendra Modi: PM मोदी ने सांसदों के फ्लैट्स का किया उद्घाटन, नदियों पर रखे गए नामों पर बोले: कुछ को कोसी में बिहार चुनाव नजर आएगा

रक्षामंत्री ने दिया’ रामायण’ का उदहारण

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हनुमान जी ने लंका में उन लोगों को ही मारा जिन्होंने अपराध किया था, वैसे ही भारत ने भी उन आतंकवादियों को उनके कर्म के मुताबिक सजा दी।(Rajnath Singh On Donald Trump)‘जिन मोहिं मारा, तिन मैं मारे,’ का हवाला देते हुए उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों को सख्त चेतावनी दी कि भारत उकसावे पर शांत नहीं बैठेगा।

बता दे, मध्य प्रदेश के रायसेन में रेल कोच फैक्ट्री ‘ब्रह्मा’ के शिलान्यास कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले वक़्त में MP को ‘मॉडर्न प्रदेश’ के नाम से पहचाना जाएगा और यह नया औद्योगिक केंद्र नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version