Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी शुक्रवार को गुजरात दो दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं। जहाँ आज सुबह वो भुज वायु सेना स्टेशन गए। यहाँ उन्होंने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। (Rajnath Singh) बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे। दोनों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी। (Rajnath Singh) पाकिस्तान की तरफ़ से भुज एयरबेस को निशाना भी बनाया गया था। लेकिन भारतीय सेना द्वारा उनके इरादों को नष्ट कर दिया गया था। आज भुज एयरबेस में मौजूद सेना के जवानों से मिलने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए राजनाथ सिंह गए हैं।
भुज एयरबेस पर सेना के जवानों से मिलने के लिए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी पहुंचे हुए है। (Rajnath Singh) बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 मई को जम्मू- कश्मीर दौरे पर गए हुए जहाँ उन्होंने न सिर्फ सेना से मुलाकात की बल्कि सुरक्षा का भी जायजा लिया।