Rajya Sabha: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की खाली सीटों के लिए अपने तीन उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इन सीटों पर मतदान 24 अक्टूबर को होना है।
इस घोषणा के साथ ही भाजपा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार में से तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। (Rajya Sabha) पार्टी ने अपने केंद्रशासित प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा, और वरिष्ठ नेता राकेश महाजन तथा गुलाम मोहम्मद मीर को उम्मीदवार बनाया है।
चार में से एक सीट पर भाजपा को बढ़त हासिल है, जिसके लिए पार्टी ने सतपाल शर्मा को मैदान में उतारा है। चुनावी मत विभाजन के अनुसार, इस चौथी सीट के लिए भाजपा के पास 28 वोट हैं, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) गठबंधन के पास 24 वोट हैं।
Also Read –Bihar Assembly Election: आज होगा चिराग पासवान की किस्मत का फैसला, चुनाव को लेकर BJP की सीक्रेट मीटिंग, फाइनल लिस्ट होगी तैयार
नेशनल कॉन्फ्रेंस पहले ही अपनी तीनों मजबूत सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। (Rajya Sabha) एनसी के महासचिव अली मोहम्मद सागर और मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने बताया कि पार्टी ने चौधरी मोहम्मद रमज़ान, सजाद किचलू, और शम्मी ओबेरॉय को उम्मीदवार बनाया है।
राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी एनसी ने चौथी सीट कांग्रेस को ऑफर की थी, लेकिन भाजपा की स्पष्ट बढ़त को देखते हुए कांग्रेस ने इस ‘जोखिम भरी’ सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के लिए कोई “सुरक्षित सीट” देने को लेकर एनसी के साथ बातचीत जारी है, लेकिन संभावना बहुत कम है कि एनसी अपनी घोषित तीन सीटों में से कोई छोड़ दे।
Also Read –Donald Trump: अमेरिका की हालत पतली! अपनी सैनिकों पैसा देनें के नहीं बचे पैसे, ट्रंप को लगानी पड़ी गुहार
इससे एनसी और कांग्रेस के बीच राज्यसभा सीटों को लेकर गतिरोध की स्थिति बन गई है।
चुनाव आयोग ने 24 सितंबर को जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनावों की घोषणा की थी। (Rajya Sabha) फरवरी 2021 के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा नहीं होने के कारण ये सीटें खाली थीं।
ECI के अनुसार, “जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के गठन के बाद अब राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराना आवश्यक है।”
चारों सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि सोमवार है, जबकि मतदान 24 अक्टूबर को होगा।