Rajya Sabha Election: केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने निर्विरोध राज्यसभा का चुनाव जीत लिया है। मंगलवार यानी 27 अगस्त को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख थी। राज्यसभा उपचुनाव में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से एक भाजपा का डमी उम्मीदवार था।
Rajya Sabha Election: कांग्रेस ने नहीं उतारा प्रत्याशी
राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं चुनाव अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को बिट्टू के अधिकृत चुनाव अभिकर्ता योगेंद्र सिंह तंवर को प्रमाण पत्र प्रदान किया। विपक्षी कांग्रेस ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार न उतारने का निर्णय लिया था।
हरियाणा में किरण चौधरी, बिहार में उपेंद्र कुशवाहा, मनन मिश्रा और मध्य प्रदेश से भाजपा नेता जॉर्ज कुरियन ने निर्विरोध चुनाव जीता है। सभी को निर्वाचन प्रमाण पत्र मिल गए हैं। (Rajya Sabha Election) तीन सितंबर को नौ राज्यों की कुल 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। असम, महाराष्ट्र और बिहार की दो-दो, हरियाणा, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, राजस्थान, ओडिशा और तेलंगाना की एक-एक सीट पर चुनाव होना है।
विजेता राज्य उपेंद्र कुशवाहा बिहार मनन मिश्रा बिहार किरण चौधरी हरियाणा रवनीत बिट्टू राजस्थान जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश