Rakhi Sawant Marriage: एंटरनेटमेंट क्वीन राखी सावंत शादी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही मं पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने राखी को प्रपोज किया था लेकिन अब वो उनसे शादी करने से इनकार कर चुके हैं. अब पाकिस्तान के एक मुफ्ती ने राखी से शादी करने की इच्छा जाहिर की है. ये मुफ्ती पाकिस्तान की कंट्रोवर्शियल हस्तियों में से एक हैं. (Rakhi Sawant Marriage) उन्होंने एक पॉडकास्ट में राखी से शादी करने की इच्छा जताई है साथ ही कहा है कि वो एक शख्स से पहले इजाजत लेना चाहते हैं.
मुनीजे मोईन के पॉडकास्ट में मुफ्ती अब्दुल कवि ने राखी के बारे में बात की. बातचीत के दौरान जब मुफ्ती को बताया कि राखी किसी मौलवी से शादी करने का मन रखती हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया की वो तैयार हैं.
Rakhi Sawant Marriage: मां से लेनी होगी इजाजत
मुफ्ती ने कहा- वो राखी (Rakhi Sawant Marriage) से शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन पहले उन्हें अपनी मां से इजाजत लेनी होगी. उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी शादियों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा- उनकी पहली शादी एक ऐसी महिला से हुई थी जिनका परिवार मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, गांधी जी को जानता था. उनकी पत्नी की समय से पहले ही मौत हो गई थी.
डोडी खान ने वीडियो शेयर करके किया मना
बता दें राखी सावंत ने कुछ समय पहले बताया था कि पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान उनसे शादी करना चाहते हैं. डोडी ने राखी को प्रपोज भी किया था. फिर डोडी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बताया था कि वो राखी से शादी नहीं कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि वो राखी को पाकिस्तान की बहू बनाएंगे.
बता दें राखी सावंत तीसरी बार शादी करने जा रही थीं. इससे पहले उनका दो बार दिल टूट चुका है. मगर अब फिर उनकी लाइफ में प्यार की एंट्री हो गई है.