Ratan Tata Death: सिमी गरेवाल ने रतन टाटा के लिए लिखा अलविदा नोट
राता टाटा के निधन की शॉकिंग खबर जैसे ही आई लोगों का उन्हें अलविदा कहने का तांता लग गया. वहीं सिमी गरेवाल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर रतन टाटा के लिए एक नोट लिखा. जिसके साथ उनका गहरा इतिहास रहा है. (Ratan Tata Death) उन्होंने उन्हें अंतिम ‘विदाई ‘ देते हुए लिखा, “वे कहते हैं कि तुम चले गए.. तुम्हारा नुकसान सहन करना बहुत मुश्किल है.. बहुत मुश्किल.. अलविदा मेरे दोस्त..रतन टाटा.”
इस हफ्ते की शुरुआत में, रतन टाटा के बीमार होने के रूमर्स इंटरनेट पर फैल गए थे लेकिन उन्होंने दावों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी उम्र से संबंधित स्थितियों के कारण यह सिर्फ एक रेग्यूलर मेडिकल जांच थी. उन्होंने लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में गलत सूचना न फैलाने की भी अपील की थी. लेकिन 10 अक्टूबर, 2024 को उनके निधन की खबर मिली. (Ratan Tata Death) 86 साल की उम्र में रतन टाटा का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया।.रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत सीरियस थी और वह आईसीयू में थे.
Pingback: Ratan Tata Death: रतन टाटा का उत्तराधिकारी कौन, रेस में ये तीन नाम, जानें कौन सबसे आगे - नौ दुनिया : देश विदेश की
Pingback: Ratan Tata Death: 'पूरे ताज होटल को बम से उड़ा दो, लेकिन बच न पाए एक भी आतंकी', 26/11 हमले पर रतन टाटा ने जीत लिया
Pingback: ASEAN India Summit: 'दक्षिण चीन सागर की शांति', आसियान शिखर सम्मेलन में इशारों में PM मोदी ने ड्रैगन को दी चे