Ratan Tata Death: सलमान खान ने रतन टाटा के निधन पर जताया दुख
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी रतन टाटा के निधन से सदमे में हैं. सुपरस्टार ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर रतन टाटा को नम आखों से श्रद्धांजलि दी है. (Ratan Tata Death) एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ” मिस्टर रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख हुआ.”
अक्षय कुमार ने एक्स अकाउंट पर रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया. एक्टर ने लिखा, ” दुनिया उस व्यक्ति को अलविदा कह रही है जिसने सिर्फ एक साम्राज्य से कहीं ज्यादा का निर्माण किया. श्री रतन टाटा के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया. दयालुता, नवीनता और नेतृत्व की उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. रेस्ट इन पीस, एक सच्चे लीजेंड. ॐ शांति.”
संजय दत्त ने लिखा भारत ने एक दूरदर्शी खो दिया
वहीं संजय दत्त ने एक्स पर पोस्ट कर रतन टाटा के निधन पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, “ भारत ने आज एक सच्चा दूरदर्शी खो दिया है. (Ratan Tata Death) वह सत्यनिष्ठा और करुणा के प्रतीक थे जिनका योगदान बिजनेस से परे था, जिसने अनगिनत जिंदगियों को प्रभावित किया.उनकी आत्मा को शांति मिले.”ॉ
इन बॉलीवुड सितारों ने भी रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
वहीं श्रद्धा कपूर, रणदीप हुड्डा, उर्वशी रौतेला सहित कई अन्य सितारों ने भी पोस्ट शेयर कर रतना टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
साउथ इंडस्ट्री भी रतन टाटा के निधन से सदमे में है. जूनियर एनटीआर, प्रभास, विजय थलापति से लेकर कमल हासन तक ने पोस्ट शेयर कर दुख जताया है.