विदेश

Richest Royal Family in World: मिडिल ईस्ट का ये ‘ताकतवर’ मुस्लिम देश सबसे ज्यादा अमीर, शाही परिवार की संपत्ति ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Published

on

Richest Royal Family in World: साल 2025 सऊदी अरब के शाही परिवार अल सऊद के लिए बेहद लाभकारी साबित हुआ है। इस साल उनकी संपत्ति में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है, जिसके चलते अल सऊद परिवार दुनिया का तीसरा सबसे अमीर शाही परिवार बन गया है। (Richest Royal Family in World) ब्लूमबर्ग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में जहां यह परिवार अमीर शाही परिवारों की सूची में छठे स्थान पर था, वहीं अब उसने तीन पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, अल सऊद परिवार की कुल संपत्ति बढ़कर 213 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई है। साल 2024 में यह आंकड़ा करीब 140 अरब डॉलर था, यानी महज एक साल में परिवार की संपत्ति में लगभग 73 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। (Richest Royal Family in World) इस तेज़ उछाल के पीछे तेल कारोबार से होने वाली भारी कमाई और रियल एस्टेट निवेश को प्रमुख कारण माना जा रहा है। हालांकि, मिडिल ईस्ट में संपत्ति के लिहाज से अल सऊद परिवार अब भी संयुक्त अरब अमीरात के शासक परिवार से पीछे है।

Also Read –Neha Kakkar Lolipop Song: नेहा कक्कड़ ने अपने नए Lollipop Song में की बेशर्मी की सारी हदे पार, किया एडल्ट डांस, देखें वीडियो

Richest Royal Family in World: अल सऊद परिवार सऊदी अरब का शासक वंश

अल सऊद परिवार सऊदी अरब का शासक वंश है, जिसमें 1500 से अधिक सदस्य शामिल हैं। हालांकि, सत्ता और निर्णय प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्यों की संख्या करीब 100 मानी जाती है। (Richest Royal Family in World) वर्तमान में परिवार के मुखिया किंग सलमान हैं, जबकि युवराज मोहम्मद बिन सलमान को परिवार का दूसरा सबसे ताकतवर व्यक्ति माना जाता है। इसके अलावा खालिद बिन सलमान, अब्दुल अजीज बिन सलमान और फैसल बिन फरहान अल सऊद जैसे सदस्य भी अहम पदों पर हैं।

विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अल सऊद परिवार की अंतरराष्ट्रीय पकड़ और मजबूत हुई है। (Richest Royal Family in World) ट्रंप परिवार के सऊदी अरब में कई कारोबारी हित हैं और दोनों देशों के बीच बड़े व्यापारिक व रक्षा सौदे भी हुए हैं, जिससे सऊदी शाही परिवार को आर्थिक लाभ मिला।

Also Read –Barabanki: हैदरगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल

वहीं, संयुक्त अरब अमीरात का अल नाहयान परिवार अब भी क्षेत्र में सबसे अमीर शासक परिवारों में शामिल है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस परिवार की कुल संपत्ति 335 अरब डॉलर है और इसका मुख्य स्रोत तेल कारोबार है। इसके अलावा कतर का अल थानी राजवंश 199 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया का चौथा सबसे अमीर शाही परिवार बना हुआ है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version