News

Rise And Fall Wild Card: पवन सिंह के जाने के बाद राइज एंड फॉल में हुई इस फेमस एक्ट्रेस की एंट्री

Published

on

Rise And Fall Wild Card: अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल की जब शुरूआत हुई थी। उस समय से ये शो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा था। और इस शो की टीआरपी भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही थी। जिसके पीछे की वजह पवन सिंह थे। उनकी वजह से Rise And Fall की टीआरपी काफी ज्यादा थी। यहाँ तक Rise And Fall की टीआरपी ने Bigg Boss 19 की टीआरपी को भी गिरा दिया था। (Rise And Fall Wild Card) लेकिन जैसे ही Rise And Fall से Pawan Singh निकले वैसे ही Rise And Fall की टीआरपी गिर गई। तो वहीं अब जाकर Rise And Fall के मेकर्स ने एक नया तरीका अपनाया है। उन्होंने Rise And Fall में बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट की एंट्री कराई है।

Also Read –Bigg Boss 19 Elimination: होगा डबल एविक्शन, मृदुल तिवारी खतरे में उठाया बिग बॉस पर सवाल

Rise And Fall Wild Card: राइज एंड फॉल वाइल्ड कार्ड एंट्री

Rise And Fall की टीआरपी गिरने के बाद शो के मेकर्स ने एक नई चाल चली है। तो वहीं अब जाकर Rise And Fall में बिग बॉस ओटीटी फेम मनीषा रानी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। मनीषा रानी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। (Rise And Fall Wild Card) तो वहीं उनको पसंद करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। शायद इसलिए Rise And Fall में मेकर्स ने मनीषा रानी की एंट्री कराई है।

मनीषा रानी के Rise And Fall में वाइल्ड कार्ड के एंट्री करने पर शो की टीआरपी बढ़ जाएगी। मनीषा रानी की वजह से शो की टीआरपी बढ़ने की उम्मीद है। Rise And Fall शो की टीआरपी बढ़ने की वजह से शायद फिर से बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की टीआरपी पर असर पड़ सकता है। (Rise And Fall Wild Card) अब देखने लायक होगा कि Rise And Fall में मनीषा रानी के वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो की टीआरपी पर क्या असर पड़ेगा। मनीषा रानी कुछ ना कुछ तो नया मसाला Rise And Fall में लेकर आएंगी।

Also Read –बिहार में विवाद के बाद, ECI बड़ी योजना बना रहा है, SIR शुरू करने से पहले राजनीतिकों दलों के साथ होगी बैठक

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version