Connect with us

News

Russia-America: भारत-रूस कर रहे सैन्य अभ्यास, अमेरिकी सैनिक भी बीच मैदान में पहुंच गए

Published

on

Russia-America: रूस और अमेरिका बिना जंग के एक मैदान पर या एक मंच पर आएं, ये भारत की मौजूदगी में ही संभव हो सकता है. एयरो इंडिया (Aero India) में हमने देखा था कि अमेरिकन F-35 और रूसी Su-57 एक एयरबेस पर आमने-सामने खड़े थे. और अब ऐसा देखने को मिला है बेलारूस में. यहां चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास जेपैड (Zapad-2025) में Indian Army के भी सैनिक हिस्सा लेने पहुंचे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस एक्सरसाइज में अमेरिका भी एक पर्यवेक्षक (Observer) के तौर पर बेलारूस पहुंचा है. यानी काफी समय बाद रूस-अमेरिका बिना एक-दूसरे पर बंदूक ताने, लेकिन बंदूक लेकर खड़े हैं.

इस एक्सरसाइज का नेतृत्व रूस और बेलारूस कर रहे हैं. वहीं बांग्लादेश, ईरान, बुर्किना फासो, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और माली भी इसका हिस्सा हैं. (Russia-America) कुल मिलाकर इस जॉइंट एक्सरसाइज में लगभग 1 लाख सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही इस अभ्यास में न्यूक्लियर हमला करने में सक्षम बॉम्बर विमान, समुद्री जहाज और भारी-भरकम तोपें शामिल हैं. एक्सरसाइज के दौरान सैनिकों से मिलने खुद रूसी राष्ट्रपति पुतिन पूरे मिलिट्री गियर पहन कर निजहनी नोवगोरोड स्थित मुलीनो ट्रेनिंग ग्राउंड पहुंचे.

ये भी पढ़ें –PM Modi Birthday: जन्मदिन पर ट्रंप का सरप्राइज कॉल, पीएम मोदी ने कहा – ‘थैंक्यू, माय फ्रेंड’

इस मौके पर राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि इस मिलिट्री ड्रिल और एक्सरसाइज का लक्ष्य अपने डिफेंस सिस्टम को मजबूत करना और किसी भी संभावित खतरे की स्थिति में खुद की तैयारी का प्रदर्शन है. (Russia-America) क्रेमलिन के अनुसार 41 ट्रेनिंग साइट्स पर दोनों देश (रूस और बेलारूस) 333 विमानों और 247 नेवल जहाजों और सबमरीन्स के साथ ये ड्रिल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें –Gorakhpur News: पशु तस्करों ने छात्र को गोली मारी, लोगों के विरोध के बीच घायल हुए SP नार्थ और थानेदार

Russia-America: अमेरिका भी हुआ शामिल

इस बार ZAPAD-2025 में एक देश की एंट्री बड़ी दिलचस्प और चर्चा का विषय बनी रही. दरअसल ऐसा कम ही होता है जब अमेरिका और रूस के सैनिक आमने-सामने आएं. लेकिन अमेरिका बेलारूस से अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहा है. (Russia-America) इसलिए उसने बेलारूस द्वारा दिया गया ZAPAD का न्योता स्वीकार किया और बतौर ऑब्जर्वर इसमें शामिल हुआ.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *