Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान पर अटैक के बाद से फिल्म इंडस्ट्री टेंशन में हैं. सभी लोग सैफ के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. (Saif Ali Khan Attack) सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के अटैक हुआ था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. सैफ की वहां सर्जरी हुई और अब सैफ पहले से ठीक हैं. वो चल फिर भी पा रहे हैं. डॉक्टर ने उन्हें स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.
इसी बीच करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर ने सैफ के ऊपर हुए हमले को लेकर रिएक्ट किया है. शुक्रवार को शाहिद कपूर की फिल्म देवा का ट्रेलर लॉन्च किया गया. (Saif Ali Khan Attack)इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने सैफ पर हुए अटैक को लेकर रिएक्ट किया.
Saif Ali Khan Attack: क्या बोले शाहिद कपूर?
देवा के ट्रेलर लॉन्च पर जब शाहिद से पूछा गया कि ऐसे क्रिमिनल्स का आप क्या करेंगे जो आए दिन एक्टर्स पर अटैक करते हैं? इस सवाल पर शाहिद ने कहा- ‘जो आप बोल रहे हैं वो बहुत दुखद हादसा है. हम सब चिंतित हैं. आपने इनडायरेक्टली पूछा, लेकिन अगर आप डायरेक्टली पूछते तो ज्यादा रिस्पेक्टेबल लगता. (Saif Ali Khan Attack) हम उम्मीद करते हैं कि सैफ की हेल्थ ठीक हो जाए. हम उम्मीद करते हैं कि वो अच्छा फील करें. हम सब बहुत शॉक्ड थे, जो हुआ उनके साथ.’
‘इतनी पर्सनल स्पेस में ऐसा हुआ. ये बहुत ही मुश्किल चीज है मुंबई जैसे शहर में. पुलिस कोशिश कर रही है. मुंबई में ऐसा होता नहीं है. बहुत सेफ शहर है. हम गर्व से कहते हैं कि रात को 2-3 बजे भी कोई फीमेल निकले तो उसके लिए भी बहुत सुरक्षित शहर है. मैं उम्मीद कर रहा हूं सैफ जल्द ही रिकवर करें. मैं उनकी हेल्थ के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.’