News

Saif Ali Khan: सैफ का हमलावर वारदात के बाद बस स्टॉप पर सोया; बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के घर में घुसा था

Published

on

Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद वारदात को अंजाम देने के बाद 16 जनवरी को सुबह सात बजे तक बांद्रा में था और एक बस स्टॉप पर सोया था। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाद में वह ट्रेन से वर्ली (मध्य मुंबई में) पहुंचा। जांच में पता चला कि आरोपी सातवीं-आठवीं मंजिल तक सीढ़ियों से गया। फिर डक्ट क्षेत्र में घुसा और एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर पहुंचा। यहां बाथरूम की खिड़की के जरिये सैफ के फ्लैट में प्रवेश किया। बाथरूम से बाहर आने पर उसे अभिनेता के घर पर रह रही नर्स ने देखा।

Saif Ali Khan: एक करोड़ की मांग की, बैग से मिला हथौड़ा-पेचकस

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने घर में मौजूद नैनी से बहस की और एक करोड़ रुपये मांगे। शोरगुल सुनकर सैफ वहां पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। (Saif Ali Khan) खुद को पकड़े जाने पर आरोपी ने सैफ की पीठ पर चाकू से वार किया। इसके बाद सैफ ने फ्लैट को बंद कर दिया। हालांकि, आरोपी उसी रास्ते से भागने में सफल रहा, जहां से वह घुसा था। हमें उसके बैग से हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन की रस्सी और अन्य सामान मिला है। उन्होंने बताया कि उसके आपराधिक इतिहास की आशंका है।

टीवी न्यूज से पता चला बॉलीवुड स्टार पर किया था हमला

अधिकारी ने बताया कि आरोपी चोरी के मकसद से सैफ के घर में घुसा था और उसे अंदाजा नहीं था कि घर किसी बॉलीवुड स्टार का है। (Saif Ali Khan) उसे अगले दिन टीवी न्यूज और सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद पता चला कि उसने बॉलीवुड स्टार पर हमला किया।

आरोपी बांग्लादेशी, पहले कोलकाता पहुंचा फिर मुंबई: अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने के विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी नेता कह रहे हैं कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना से मुंबई में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है लेकिन हकीकत यह है कि आरोपी बांग्लादेश से आया है। पहले वह कोलकाता आया और फिर उसने मुंबई के बारे में काफी कुछ सुना, इसलिए वह मुंबई आ गया। वह चोर है। उसे नहीं पता था कि यह किसी फिल्म स्टार का घर है। वह बस चोरी के इरादे से घर में घुसा था।

Mahakumbh Fire News Update: महाकुंभ में आग की वजह आ गई सामने! Breaking | Prayagraj | Latest Video

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version