Salman Khan Bodyguard Shera: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा जोकि किसी भी बॉलीवुड स्टार के बॉडीगार्ड से ज्यादा प्रसिद्ध हैं। उनके पिता 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। इसके बारे में तब पता चला जब शेरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की, शेरा ने एक बयान में कहा, “मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज परलोक सिधार गए।” उन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार की जानकारी भी साझा की। (Salman Khan Bodyguard Shera) उन्होंने आगे कहा, “अंतिम यात्रा शाम 4 बजे मेरे निवास स्थान 1902, द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेज, लोखंडवाला बैक रोड के पास, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई से शुरू होगी।” चार महीने पहले ही शेरा ने अपने पिता का जन्मदिन मनाया है। चलिए जानते हैं शेरा के बारे में कितने अमीर हैं और कितनी फीस मिलती है।
Salman Khan Bodyguard Shera: सलमान खान बॉडीगार्ड शेरा नेटवर्थ एंड सैलरी
बॉलीवुड में यदि किसी सेलेब्रिटी का बॉडीगार्ड सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। तो वो सलमान खान का बॉडीगार्ड जोकि 25 सालों से भी ज्यादा उनकी सुरक्षा में लगा हुआ है। जिन्होंने हमेशा कहा है कि यदि कोई भी मुसीबत भाई पर आएगी, तो पहले उसको मुझसे सामना करना पड़ेगा। Salman Khan के हर एक फैमिली फंक्शन में शेरा को देखा जाता है। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट कि माने तो Salman Khan अपने Bodyguard Shera को सबसे ज्यादा सैलरी देते हैं। सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की सलाना सैलरी 1.8 करोड़ रूपए के करीब है। (Salman Khan Bodyguard Shera) तो वहीं प्रतिमाह सैलरी 15 लाख रूपए (Salman Khan Bodyguard Shera Sallary Per Month) के करीब है। तो वहीं शेरा की खुद की एक सुरक्षा ऐंजसी है। सलमान खान की सुरक्षा के लिए शेरा को सोहेल खान ने चुना था। 1995 से उनके साथ जुड़े हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की कुल नेटवर्थ 100 करोड़ रूपए के करीब है। और उनके पास 1.2 करोड़ रूपए की रेंज रोवर भी है।