News

Salman Khan: ‘बीफ’ और ‘पोर्क’ क्यों नहीं खाते हैं सलमान खान? सुपरस्टार ने बताई थी हैरान करने वाली वजह

Published

on

Salman Khan: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपने 30 सालों के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. वहीं फैंस बॉलीवुड के भाईजान की फिल्मों से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ तक सब कुछ जानने के लिए बेहद एक्साइटेड रहते हैं. इन सबके बीच सलमान खान (Salman Khan) का 2017 का एक पुराना इंटरव्यू इस समय वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में एक्टर से उनकी डाइट से रिलेटेड प्रायोरिटीज के बारे में पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था कि वे बीफ और पोर्क के अलावा कुछ भी खा सकते हैं.

Salman Khan: बीफ-पोर्क क्यों नहीं खाते सलमान खान?

दरअसल सलमान खान रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे बीफ और पोर्क नहीं खाते. सलमान खान ने अपने जवाब को आगे समझाते हुए धर्म के बारे में अपनी धारणाएं बताई थी. उन्होंने कहा था, “गाय हमारी भी माता है, मैं मानता हूं मेरी मां है वो क्योंकि मेरी खुदकी मां हिंदू है. मेरे पिता मुस्लिम हैं. मेरी दूसरी मां हेलेन क्रिश्चियन हैं… हम पूरे हिंदुस्तान हैं. जब आप किसी और के धर्म की इजज्त करोगे तो वो भी आपके मजहब की रिस्पेक्ट करेंगे.”

सलमान खान वर्क फ्रंट

सलमान खान (Salman Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित अपनी मच अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, सत्यराज और अंजिनी धवन भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और ये ईद 2025 में रिलीज होने वाली है. फिल्म में सलमान खान डबल रोल निभाते नजर आएंगे. वहीं सुपरस्टार को आखिरी बार वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में देखा गया था. इस फिल्म में सलमान का कैमियो था.

Center Cabinet Meeting : दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज | PM Modi | Amit Shah | New IT Bill

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version