News
Sam Bahadur: सैम बहादुर की स्क्रीनिंग में बेटे विक्की ने मम्मी-पापा के पैर छूकर लिया आशीर्वाद तो, बहू कैटरीना ने सास का रखा ख्याल, कपल को बेहद संस्कारी कह रहे फैंस
![](https://bharatiyachannel.com/wp-content/litespeed/avatar/dc9cecd150a3ba8be5cc86d272c97cb3.jpg?ver=1736852347)
Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk![Sam Bahadur: सैम बहादुर की स्क्रीनिंग में बेटे विक्की ने मम्मी-पापा के पैर छूकर लिया आशीर्वाद तो, बहू कैटरीना ने सास का रखा ख्याल, कपल को बेहद संस्कारी कह रहे फैंस](https://bharatiyachannel.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-30-at-14.48.38.jpeg)
Sam Bahadur: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ हाल ही में फिल्म “सैम बहादुर” की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस दौरान दोनों ने अपने परिवार के साथ मिलकर फिल्म का आनंद लिया।
केजरीवाल के समर्थन में AAP चलाएगी अभियान, दिल्ली के 2600 पोलिंग स्टेशन पर करेगी 'जन संवाद'#ArvindKejriwal #Polling #india24x7livetv pic.twitter.com/AdwsQAq14J
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) November 30, 2023
इस स्क्रीनिंग में विक्की के माता-पिता और कैटरीना के माता-पिता भी शामिल हुए थे। Sam Bahadur: फिल्म देखने के बाद विक्की ने अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कैटरीना भी उनके साथ थीं। कैटरीना ने भी विक्की की माता के लिए पानी का गिलास रखा और उनके पैर दबाए।
Sam Bahadur: फैंस ने की जमकर तारीफ
विक्की और कैटरीना के इस व्यवहार को देखकर फैंस काफी खुश हुए। उन्होंने दोनों को बेहद संस्कारी बताया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस कपल की जमकर तारीफ की।
एक यूजर ने लिखा, “विक्की और कैटरीना बहुत ही संस्कारी हैं। उन्होंने अपने परिवार के प्रति बहुत सम्मान दिखाया।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “विक्की और कैटरीना एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। उनका रिश्ता बहुत ही प्यारा है।”
फैंस ने जताया प्यार
कैटरीना की इस हरकत पर भी फैंस ने खूब प्यार जताया है। कई लोगों ने कहा कि कैटरीना एक बहुत ही अच्छी बहू हैं।
विक्की और कैटरीना ने बीते साल दिसंबर में शादी की थी। दोनों की शादी को लेकर काफी चर्चा हुई थी।
Pingback: Accident On Coast Of Spain: स्पेन के तट पर मृत मिले 4 मोरक्को प्रवासी, स्पेन के रास्ते यूरोप में दाखिल होने का था प्र
Pingback: UP News: आजाद समाज पार्टी के महासचिव की गोली मारकर हत्या! चाचा ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग - India 2