News

Sanjay Singh News : सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, आप सांसद संजय सिंह को मिली जमानत

Published

on

Sanjay Singh News : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज यानि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली गई है। सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने स‍िंंह की जमानत याच‍िका पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन न‍िदेशालय ( ED) से कई सवाल पूछे थे।

Sanjay Singh News : 6 महीने बाद आएंगे जेल से बाहर

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा था क‍ि संजय सिंह 6 महीने से जेल में हैं और उनके पास से कोई पैसा नहीं मिला फिर उन्हें हिरासत में रखना क्यों जरूरी है। ईडी ने संजय सिंह की जमानत का विरोध नहीं किया है। यानी ईडी की सहमति के बाद ही संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है।

सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस पीबी वराले की बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी। बेंच ने ईडी से सवाल करते हुए कहा था कि आखिर संजय सिंह को अब भी जेल में रखने की जरूरत क्यों है?

कोर्ट को संजय सिंह के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया था कि मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद संजय सिंह 6 महीने से जेल में बंद है।

Sanjay Singh News: संजय सिंह पर क्या लगा था आरोप ?

बता दें कि आप नेता संजय सिंह को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) के वकील ने अदालत में कहा था कि संजय सिंह 2021-22 में आई दिल्ली शराब नीति से संबंधित घोटाले से हुई अपराध की आय को रखने, छिपाने, उपयोग करने और लेन-देन में शामिल रहे हैं।

Sanjay Singh News: संजय सिंह कब हुए थे गिरफ्तार ?

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बीते साल चार अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने पहले अदालत से कहा था कि संजय सिंह दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में शराब (कंपनी) समूहों से रिश्वत प्राप्त करने की साजिश का हिस्सा थे।

दिल्ली की आबकारी नीति अगस्त, 2022 में निरस्त कर दी गई थी और दिल्ली के उपराज्यपाल ने बाद में सीबीआई को कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच का आदेश दिया था।

बुलंदशहर में बोले CM Yogi, “पिछली सरकारों में सुरक्षित थे तो केवल गुंडे या कुछ परिवार”

1 Comment

  1. Pingback: Lok Sabha Election 2024: Rahul Gandhi ने वायनाड से किया नामांकन, प्रियंका समेत कई नेता मौजूद - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरे

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version