News

Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, कमरे में घुसने लगी भीड़, गाली-गलौज के बाद गोली मारने की दी धमकी

Published

on

Sapna Choudhary : छत्तीसगढ़ के कोरबा में मशहूर डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में बड़ा बवाल हो गया. कथित तौर पर कुछ लोगों ने सपना चौधरी और उनके साथी कलाकारों के साथ गाली-गलौज की. आरोप है कि उन्होंने सपना को गोली मारने तक की धमकी दी. कथित तौर पर कुछ युवकों ने उनके कमरे का गेट तोड़ने का भी प्रयास किया.

रिपोर्ट के मुताबिक घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित जश्न रिजॉर्ट की है. 12 अक्टूबर, रविवार की रात यहां सपना चौधरी का कार्यक्रम था. नौ बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ. (Sapna Choudhary) ढाई घंटे बाद, तकरीबन 11:30 बजे वहां भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. कई लोग सपना चौधरी के पास मंच तक पहुंच गए. इसके बाद कार्यक्रम रोकना पड़ा. सपना अपने साथी कलाकारों के साथ रिजॉर्ट में अपने रूम में चली गईं.

Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कमरे के बाहर हंगामा

तभी कथित तौर पर कुछ युवक उनके कमरे की तरफ गए और वहां जाकर हंगामा शुरू कर दिया. रिजॉर्ट के मैनेजर चरणजीत सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार आरोपियों ने सपना और उनके साथ आए लोगों के साथ गाली-गलौज की. युवकों ने कथित तौर पर सपना के कमरे का गेट तोड़ने की कोशिश करते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दी. (Sapna Choudhary) शिकायत में कहा गया है कि युवकों ने फिर अपने कुछ साथियों को वहां बुलाया. उन लोगों ने कथित तौर पर रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी का डीवीआर और दस हजार रुपये लूटकर वहां से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मांगी दुआ, अब सुफियान को मिल रही है धमकियां

पुलिस के मुताबिक रिजॉर्ट के मैनेजर ने अमित नवरंगलाल अग्रवाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल नाम के युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं अनिल द्विवेदी नाम के शख्स ने रिजॉर्ट के मैनेजर और कर्मचारियों पर ही उनके साथ मारपीट करने और उन्हें लूटने का आरोप लगाया है. शख्स का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ सपना चौधरी को बधाई देने के लिए उनके कमरे तक जा रहे थे, तभी रिजॉर्ट के स्टाफ ने उन्हें रोक लिया.

पुलिस ने क्या कहा?

सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. एडिशनल एस पी नितीश ठाकुर ने आजतक को बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जांच में जो जानकारी सामने आएगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. इधर, सपना चौधरी का एक कथित शिकायत पत्र भी मीडिया को मिला है. सिटी कोतवाली के इंचार्ज और पुलिस विभाग के सीनियर अफसर को लिखे इस कथित पत्र में सपना ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गईं. इसके बाद अमित नवरंगलाल अग्रवाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. गंदी गंदी गालियां दी. गोली मारने की धमकी दी. उनके सहयोगी कलाकारों के साथ झगड़ा किया. कमरे के बाहर भीड़ इकट्ठी कर ली.

यह भी पढ़ें- India Slammed Pakistan On UNGA: ‘पाखंडी’ पाकिस्तान! UNGA में भारत ने लगाई तगड़ी लताड़, कहाः अफगान बच्चों की हत्या के लिए Pak जिम्मेदार

सपना चौधरी ने अपने कथित पत्र में लिखा है कि अगर मौके पर पुलिस नहीं आती और रिजॉर्ट के मालिक करनदीप सिंह ने उनकी मदद नहीं की होती तो उनकी और उनकी पूरी टीम की जान भी जा सकती थी. सपना चौधरी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, एडिशनल एसपी नितीश ठाकुर का कहना है कि उन्हें सपना चौधरी की ओर से ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version