News

Sara Khan Wedding: सारा खान ने की शादी, जानिए कौन हैं उनके पति व क्यों 2 महीने में टूटी थी पहली शादी

Published

on

Sara Khan Wedding: टीवी अभिनेत्री सारा खान अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चाओं में आ चुकीं हैं, जी हां! सारा खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया है, जिसे देख उनके फैंस हैरान रह गए, हालांकि इसके बाद वे सारा खान को बधाईयां देने के लिए टूट पड़े हैं। (Sara Khan Wedding) दरअसल सारा खान ने शादी कर ली है, उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक संग शादी रचा ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया और अब फैंस और यूजर्स सारा खान की इन तस्वीरों पर प्यार जताते हुए उन्हें बधाईयां और आशीर्वाद दे रहें हैं, आइए जानते हैं कि सारा खान के पति कौन हैं और क्या करते हैं।

Sara Khan Wedding: कौन हैं सारा खान के पति

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सारा खान कई हिट टीवी शोज के साथ ही बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकीं हैं, सारा खान इंडस्ट्री में अपनी शानदार पहचान बना चुकीं हैं, वहीं अब सारा खान ने अपने फैंस को सरप्राइज़ ही कर दिया, उन्होंने आज अचानक से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की, जिसमें वे अपने पति कृष पाठक संग रोमांटिक पोज दे रहीं हैं, सारा खान और कृष पाठक एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत लग रहें हैं। (Sara Khan Wedding) बताते चलें कि सारा और कृष ने रजिस्टर्ड मैरिज की है, और यह भी जानकारी दी है कि दिसंबर महीने में दोनों धूम धाम से शादी करेंगे।

Also Read –Congress Haryana new president Rao Narendra: राव नरेंद्र के पदभार संभालते ही हो गया बड़ा बवाल, पार्टी में आपसी मतभेद ने खोल दी कांग्रेस की पोल

अब यदि आपको ये बताएं कि सारा खान के पति कृष पाठक हैं कौन तो दरअसल रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी कृष पाठक के पिता हैं। (Sara Khan Wedding) कृष भी सारा की तरह ही एंटरटेनमेंट जगत की एक जानी मानी हस्ती हैं, वे कुछ टीवी शो में काम कर चुके हैं, साथ ही म्यूजिक वीडियो भी कर चुके हैं। कृष उम्र में सारा खान से 4 साल छोटे हैं, जी हां! सारा अर्जुन जहां 36 साल की हैं, वहीं कृष 32 साल के हैं। (Sara Khan Wedding) जानकारी के लिए बताते चलें कि सारा खान और कृष पाठक लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और अब जाकर इस कपल ने अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है।

Also Read –Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट से बीच हवा में पक्षी टकराया, बाल-बाल बचे 158 यात्री

क्यों टूटी थी सारा खान की पहली शादी

सारा खान की कृष पाठक संग दूसरी शादी है, इसके पहले उन्होंने एक टीवी एक्टर से शादी की थी, लेकिन दोनों का जल्द ही तलाक हो गया। (Sara Khan Wedding) सारा खान ने साल 2010 में अभिनेता अली मर्चेंट संग विवाह किया था, दोनों की शादी बिग बॉस के घर में हुई थी, इनकी लव मैरिज थी, लेकिन दोनों का रिश्ता दो महीने तक भी नहीं टिक पाया। सारा खान ने अली मर्चेंट पर किसी और के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था, अली मर्चेंट की झूठ बोलने और धोखा देने की आदत भी इनके रिश्ते के खत्म होने का एक बड़ा कारण था। 2010 में सारा खान और अली की शादी हुई, दो महीने बाद इनके रिश्ते में अनबन पैदा हुआ और फिर 2011 में इनका तलाक हो गया और अब सारा खान कृष पाठक संग अपनी एक नई जिंदगी की शुरुआत कर रहीं हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version