News

Shilpa Shinde Wedding: शादी रचाने के लिए तैयार हैं ‘अंगूरी भाभी’, इस एक्टर की बनेंगी तीसरी पत्नी!

Published

on

Shilpa Shinde Wedding: अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे इन दिनों स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ रही हैं. शो में स्टंट करने के साथ शिल्पा खूब मस्ती करती हुई भी नजर आती हैं. उनके इस चुलबुले अंदाज के लिए फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. शिल्पा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं. फैंस को उनकी शादी का इंतजार है. शिल्पा 49 साल की हो गई हैं और कुंवारी हैं. (Shilpa Shinde Wedding) शिल्पा ने अब शादी करने का मन बना लिया है. वो इस एक्टर से शादी करने जा रही हैं.

Shilpa Shinde Wedding: इस एक्टर की बनेंगी तीसरी पत्नी

शिल्पा पहले रोमित राज से शादी करने वाली थीं. उनकी सगाई हो गई थी और कार्ड भी छप गए थे लेकिन लास्ट मौके पर रिश्ता टूट गया था. जिसके बाद से शिल्पा ने शादी करने के बारे में नहीं सोचा. मगर अब लग रहा है वो शादी के लिए सोच रही हैं. (Shilpa Shinde Wedding) उनका जिस एक्टर के साथ नाम जुड़ रहा है वो हैं करणवीर मेहरा. करणवीर दो बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन उनकी दोनों ही शादियां नहीं चल पाईं. कुछ सालों में उनका तलाक हो गया. खतरों के खिलाड़ी में शिल्पा और करणवीर साथ में नजर आ रहे हं. एक स्टंट के दौरान करणवीर कहते हैं अगर हमने ये स्टंट जीत लिया तो हम शादी कर लेंगे.

शिल्पा को कहा आई लव यू

शो में करण ने शिल्पा को आई लव यू कहा था तो एक्ट्रेस शर्माते हुए रिप्लाई किया था. हालांकि शादी की बात पर शिल्पा ने कहा- नहीं, गड़बड़ हो जाएगी. कॉर्डिनेशन में. (Shilpa Shinde Wedding) तो करण ने कहा- नहीं होगी गड़बड़, कर लेंगे. करण और शिल्पा पहले से दोस्त हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं.

शिल्पा शिंदे को पॉपुलैरिटी भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मिली है. शो में उन्हें बोलने का स्टाइल बहुत पसंद किया गया था. आज भी कई लोग उन्हें अंगूरी भाभी ही कहते हैं.

सिद्धार्थनगर : एंबुलेंस में बीमार पति के सामने महिला से रेप की कोशिश, रास्ते में ही हो गई पति की मौत

2 Comments

  1. Pingback: Niti Taylor Shares Good News: नीति टेलर के घर आई गुड न्यूज, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सुनाई खुशखबरी - नौ दुनिया : देश

  2. Pingback: Alia Bhatt: बच्चों के सामने किताबें, अखबार पढ़ना बहुत जरूरी, पढ़िए जीवन का मर्म सिखाती आलिया भट्ट की चार

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version