News
Shraddha Kapoor: सच में हो गया श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी का ब्रेकअप? Stree के फैमिली मेंबर ने भी किया अनफॉलो
Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Shraddha Kapoor: हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं श्रद्धा कपूर कुछ समय से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर भी हेडलाइंस में छाई हुई हैं। (Shraddha Kapoor) इसी साल की शुरुआत में श्रद्धा का नाम राहुल मोदी (Rahul Mody) के साथ जुड़ा था। दोनों पहली बार राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी के लिए जामनगर रवाना होने के लिए एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे।
यही नहीं, श्रद्धा कपूर ने खुद राहुल मोदी को आशिकी 2 (Aashiqui 2) के को-स्टार आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) से इंट्रोड्यूस भी कराया था। इसके बाद मार्च महीने में एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर करते हुए आर नाम का पेंडेंट फ्लॉन्ट किया था और फिर उनके साथ एक फोटो भी शेयर की जिसे देख लोगों को यकीन हो गया था कि वह राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। मगर अब उनके ब्रेकअप की खबरें चर्चा में हैं।

Shraddha Kapoor: राहुल मोदी से अलग हुईं श्रद्धा कपूर?
अगस्त महीने के शुरू में एक खबर आई थी कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी अब अलग हो चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। Shraddha Kapoor) यही नहीं, स्त्री 2 एक्ट्रेस ने राहुल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है। कहा जा रहा था कि श्रद्धा ने सिर्फ राहुल नहीं बल्कि उनकी बहन, प्रोडक्शन हाउस और उनके डॉगी के अकाउंट को भी अनफॉलो कर दिया है।

अब खबर आ रही है कि श्रद्धा कपूर की कजिन सिस्टर और आशा भोसले की पोती जनई भोसले (Zanai Bhosle) ने भी राहुल मोदी को अनफॉलो कर दिया है। रेडिट पोस्ट में कहा गया, “ब्रेकअप के कुछ दिन बाद श्रद्धा की कजिन ने भी राहुल को अनफॉलो कर दिया है, जो खबरों को सच साबित कर रहा है।” हालांकि, अभी तक श्रद्धा या राहुल में से किसी ने इन खबरों को कन्फर्म नहीं किया है।
फिलहाल, श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
You may like

Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 से बाहर हुए प्रणित मोरे, मृदुल सुनकर हुए हैरान, देखें

Jyoti Singh Bihar Electiojn Result 2025: जेल चले जाएंगे…, हार की बौखलाहट में ये क्या बोल गयीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति? लगाए आरोप

Bihar Election Result 2025: करारी हार के बाग कांग्रेस में मचा गदर, आपस में ही लड़ भिड़ बैठे

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 में भोजपुरी सुपरस्टर्स का ‘स्टारडम’ फेल या हिट… यहां जानें कौन मार रहा बाजी, जल्द होगा किस्मत का फैसला!

Bihar Election 2025: अब बंगाल की बारी है…. बिहार में NDA की बंपर बढ़त पर दहाड़े गिरिराज सिंह

Amit Shah Meeting on 10/11 Delhi Blast: पाकिस्तान क्रिकेट फिर तबाह! इस्लामाबाद ब्लास्ट से दहशत, श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने छोड़ा दौरा!






