Sitapur News : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक साड़ी शोरूम में भीषण आग लग है। आग के पीछे एसी के शॉर्ट सर्किट की वजह बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शोरूम का नाम सहगल साड़ी सेंटर बताया जा रहा है। मामला शहर कोतवाली के लालबाग चौराहे का बताया जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। साड़ी सेंटर के आसपास की दुकानों को दमकल की टीम ने खाली करा दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सहगल वस्त्र भंडार में शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा माल जलने लगा।
आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में पास स्थित सहगल ज्वैलर्स की दुकान भी आ गई। प्रथम दृष्टया 10 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका है। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।