News
Sonbhadra: सोनभद्र के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा को समाज सेवा के क्षेत्र में मिली मानद उपाधि

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Sonbhadra: सोनभद्र पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा को ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ग्रैंड सेरेमनी में शनिवार को समाज सेवा के क्षेत्र में मानद उपाधि प्रदान की गई है.(Sonbhadra) शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Sonbhadra
बता दें कि सोनभद्र जिले के पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा शुरू से ही सामाजिक कार्य करते रहे हैं। जब विधायक नहीं बने थे उसके पहले से ही समाज सेवा में उनकी अग्रणीय भूमिका रही है। (Sonbhadra) जब वर्ष 2012 में विधायक चुने गए उसके बाद से समाज सेवा कार्य अनवरत चल रहा है। इसी का नतीजा है कि ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ग्रैंड सेरेमनी में 10 फरवरी शनिवार को मुख्य अतिथि मिस्टर अर्नेस्ट नाना अड़जेघाना हाई कमीशन( वेस्ट अफ्रीका) द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में ऑनरेरी डॉक्टरेट, मानद उपाधि प्रदान की गई है। (Sonbhadra) पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने समाज सेवा के क्षेत्र में मिली मानद उपाधि के लिए ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) का आभार जताया है। वहीं शुभ चिंतकों राम प्रसाद यादव एडवोकेट, राजेश कुमार पाठक एडवोकेट, राकेश कुमार, राधा रमण कुशवाहा आदि लोगों ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
रिपोर्ट- सुनील ठाकुर
You may like
Milkipur by-election: हिंदुओं को एकजुट रखने की रणनीति रही कामयाब, पीडीए के बजाय बंटेंगे तो कटेंगे का नारा रहा प्रभावी
Prayagraj News: जौनपुर, कौशांबी, लखनऊ, अयोध्या और मीरजापुर से महाकुंभ आने वालों के लिए बड़ी खबर, इस रूट से नहीं जा पाएंगे, जानें- नया रास्ता
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
Prayagraj News: महाकुंभ भगदड़ में मौत के आंकड़ों को जमात-ए-इस्लामी हिंद ने बताया गलत, कहा- इससे ज्यादा लोग…
Ghaziabad News: सिलिंडर भरे ट्रक में भीषण आग: सुबह-सुबह धमाकों से दहला गाजियाबाद… कई सौ मीटर दूर मिले टुकड़े
Priya Saroj on Raju Das: मुलायम सिंह पर राजू दास ने की अभद्र टिप्पणी, भड़कीं Priya Saroj