Sonbhadra News: रेणुकूट दिनांक 1 मार्च – हिण्डाल्को में चल रहे सुरक्षा सप्ताह के दौरान सेफ़्टी इनोवेशन, पीपीई युसेज़ एवं ज्ञान प्रवाह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। (Sonbhadra News) प्रतियोगिता में विभिन्न प्लांटों के कर्मचारियों ने पूरे जोश एवं उत्साह से भाग लिया।सेफ़्टी इनोवेशन प्रतियोगिता के अंतर्गत प्लांट की चार टीमों ने भाग लेकर निर्णायक मंडल के सुरेन्द्र कुमार, सुरेश शुक्ला, हिमांशु रंजन, हरेन्द्र सिंह एवं विवेकानंद के सम्मुख प्लांट में किए गए सेफ़्टी के नये खोज व इनोवेशन पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
प्रस्तुतिकरण के आधार पर फ़ैब्रिकेशन प्लांट के रामजीत कुशवाहा, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह व मुकेश सिंह की टीम को प्रथम, युटिलिटी के मिलन कुमार, प्रतीक सिंह, धर्मेन्द्र नायक व वी.के. चतुर्वेदी की टीम को द्वितीय तथा रिडक्शन प्लांट की इशिका लूथरा, पवन कुमार, धर्म कुमार व सर्वजीत सिंह की टीम को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन शरत चंद्रा एवं आर.के. श्रीवास्तव ने किया। (Sonbhadra News) इसी क्रम में पीपीई यूसेज़ प्रतियोगिता का आयोजन संजीव गुप्ता की टीम द्वारा किया गया जिसमें टीम ने सभी प्लांटों का निरीक्षण के उपरांत रिडक्शन प्लांट को प्रथम, फ़ैब्रिकेशन को द्वितीय एवं युटिलिटी को तृतीय स्थान प्रदान किया।
सेफ़्टी वीक के दौरान आयोजित हुए ज्ञान प्रवाह प्रतियोगिता में नये स्नातक एवं डिप्लोमा इंजिनियर्स को आठ सुरक्षा मानकों एवं विधियों की दो सप्ताह का ट्रेनिंग विशेषज्ञों द्वारा दिया गया और तत्पश्चात उनका परीक्षा लेकर मूल्यांकन किया गया। (Sonbhadra News) मूल्यांकन के आधार पर विश्वजीत स्वेन एवं किशन पांडे ने प्रथम, सचिन यादव व प्रतीक शंकर प्रसाद ने द्वितीय तथा सोमेश तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Sonbhadra News: पुरस्कार वितरण समारोह
सभी प्रतियोगिताओं के विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह में हिण्डाल्को के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
हिण्डाल्को में आयोजित सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से कर्मचारियों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
रिपोर्ट- सुनील ठाकुर
Pingback: Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जनसभा को किया संबोधित ,बोले- "हे मां विंध्यवासिनी देश से गर
Pingback: Technology: Facebook और Google का पासवर्ड न बदलने पर हो सकती है परेशानी! - India 24x7 Live TV | Latest News Updates