Sonbhadra News : भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र वार्ड नंबर 14 अटल नगर के नई बस्ती में पानी, सड़क और प्रकाश की व्यवस्था को लेकर रवासियों में खासा आक्रोश है।
इसको लेकर युवा मोर्चा के मंडल मंत्री रिजवान अहमद ने जन समस्याओं के निस्तारण की मांग अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर किया। जिसमें प्रमुख रूप से नई बस्ती में कई वर्षों से प्रकाशीय व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है, एवं कुछ पानी की टंकियां लगी हुई हैं, तो उससे भी पानी का संचालन कार्य नहीं हो रहा है जिसकी वजह से आए दिन जल संकट की स्थिति से रहवासियों को गुजरना पड़ रहा है.
वहीं प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने के कारण आए दिन चोरी एवं दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, सड़क और नाली को जल्द से जल्द बनाया जाए। वार्ता के दौरान अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने आश्वासन दिया कि जनहित में त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्य को पूर्ण कराया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अरविंद सोनी, उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, मण्डल मंत्री सागर महरोल्लिया,राजेश कुमार,गीता सिंह, सुधा, पार्वती, प्यारी देवी, उषा देवी मौजूद रहे।