News

Sonebhadra News: रेणुकूट में ‘हेल्दी बेबी शो’ का आयोजन, पुरस्कृत किए गए स्वस्थ बच्चे

Published

on

Sonebhadra News: रेणुकूट हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बुधवार दिनांक 28 फरवरी को सामुदायिक पंचायत भवन, कटौन्धी में संस्थान के मुखिया एन. नागेश के मार्गदर्शन में एंव ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख अविजीत के नेतृत्व में ‘हेल्दी बेबी शो’ का आयोजन किया गया। (Sonebhadra News) आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण माताओं को स्वंय एवं बच्चों की साफ-सफाई, उनके स्वास्थय पोषण, टिकाकरण तथा बच्चों के रखरखाव को लेकर जागरुक करना था।

Sonebhadra News

कार्यक्रम में कुल 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन बच्चों को उम्र के हिसाब से शून्य से एक, एक से तीन, और तीन से पांच वर्ष की तीन श्रेणियो में विभक्त कर ग्रामीण चिकित्सा सेवाओं के डा. डी.पी. सक्सेना ने प्रतिभागी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व साफ-सफाई के मानकों को जांचते हुए निर्णायक की भूमिका का निर्वहन कर प्रत्येक उम्र की श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए बच्चों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया तथा सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। डा. (Sonebhadra News) सक्सेना ने कार्यक्रम में उपस्थित माताओं को बाल स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते है अतः बच्चों के पोषण तथा साफ-सफाई पर ध्यान देने के साथ ही उन्हें समय से टीका भी लगवाना जरूरी है।

हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के राजेश सिंह ने कहा कि समय पर बच्चों के टीकाकरण, साफ-सफाई एवं खान-पान पर ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है जिससे बच्चों का सही मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव हो सके। उन्होंने माताओं को उनके एवं बच्चों के लिए जरुरी पोषण हेतु आहार तालिका की भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिहर यादव, विश्वनाथ, गोविन्द लाल, सरिता वर्मा एंव ग्रामीण विकास विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में जिला महिला अस्पताल की अधीक्षक डॉ. रीना सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुनील ठाकुर

सपा में शामिल हो गए गुड्डू जमाली, BSP नेता को हाथी से उतारकर अखिलेश ने बैठाया साईकिल पर.....

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version