SRK Danced With Mother-In- Law: शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान हैं. वे हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिसके चलते फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. फिलहाल एक्टर का अपनी सास सविता छिब्बर के साथ दुबई में एक पार्टी में डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. एक्टर की आपनी मदर इन लॉ संग बॉन्डिंग के फैंस कायल हो रहा है.
SRK Danced With Mother-In- Law: शाहरुख खान ने दुबई में सासु मां का हाथ थाम किया डांस
‘पठान’ के गाने झूमे जो पठान पर किंग खान ने किये हुक स्टेप्स
शाहरुख के इस इवेंट से कुछ और वीडियो भी वायरल हो रही हैं. कई वीडियो में, शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने झूमे जो पठान के न केवल हुकस्टेप करते हुए नजर आए. (SRK Danced With Mother-In- Law) बल्कि एक्टर ने अपना आइकॉनिक पोज भी दिया. जिसके बाद तो इवेंट में मौजूद एसआरके के फैन क्रेजी हो गए और सभी थिरकते हुए नजर आए.
इस बीच, शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल पठान और जवान जैसी सुपर ब्ल़कबस्ट और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद एक्टर अब ‘किंग’ में नजर आएंगे. उन्होंने इस साल की शुरुआत में इस खबर की पुष्टि की थी. फिल्म में शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे.
Pingback: Samantha Ruth Prabhu: सिटाडेल हनी बनी के बाद इस नेटफ्लिक्स सीरीज में नजर आएंगी सामंथा, जानिए रिलीज डेट - India 24x7 Live TV |
Pingback: BRICS: ब्रिक्स के एक और सदस्य का चीन को झटका! भारत के बाद ब्राजील ने BRI प्रोजेक्ट में शामिल होने से मना क