Sukhdev Murder Case: राजस्थान के करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 2023 में 28 सितंबर को जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे दो मुख्य कारण सामने आए हैं। पहला कारण था लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उनकी दुश्मनी और दूसरा कारण था रोहित गोदारा की नाराजगी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग राजस्थान में एक कुख्यात गैंग है। Sukhdev Murder Case: इस गैंग को कई हत्याओं और अपहरण की वारदातों में शामिल बताया जाता है। गोगामेड़ी को लगता था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग राजस्थान में कानून व्यवस्था को बिगाड़ रहा है। उन्होंने इस गैंग के खिलाफ कई बार आवाज उठाई थी। इससे लॉरेंस बिश्नोई गैंग उनसे नाराज था।
रोहित गोदारा एक जाट नेता है। वह गोगामेड़ी के कार्यों से नाराज था। उनका मानना था कि गोगामेड़ी सिर्फ राजपूतों की ही मदद करते हैं। जाट बिरादरी के साथ इंसाफ नहीं करते। ऐसे कुछ जमीन के मामले सामने आए थे, जिसमें गोगामेड़ी ने राजपूतों को सपोर्ट किया था। इसी को लेकर रोहित गोदारा उनसे नाराज था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग और रोहित गोदारा ने मिलकर गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची। गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को गोगामेड़ी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने 28 सितंबर को जयपुर में गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी।
गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जल्द ही रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से गोगामेड़ी की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद हुआ।
गोगामेड़ी की हत्या का मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
गोगामेड़ी की हत्या एक बड़ी घटना थी। इस घटना से राजस्थान में कानून व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। सरकार को इस घटना से सबक लेते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है।
Pingback: Dunki: 'जवान' से निकला 'डंकी' का कनेक्शन, शाह रुख खान ने फिल्म में अपने किरदार से उठाया पर्दा? - भा
Pingback: Ram Mandir news : राम मंदिर के लिए चुने गए पुजारियों का आज से प्रशिक्षण शुरू - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Revanth Reddy Oath Ceremony: तेलंगाना में आज रेवंत रेड्डी का राजतिलक, जानें कौन होगा डिप्टी CM और कौन बनेगा मंत्री - Indi
Pingback: digital payment fraud: क्या आप भी हुए QR Code या UPI स्कैम के शिकार? अब अकाउंट से पैसे गायब नहीं होने देगी सरकार - India 24x7 Live TV |
Pingback: Animal Box Office: ‘एनिमल’ ने पार किया 500 करोड़ का पहाड़, 6 दिनों में ही कर ली छप्परफाड़ कमाई - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: UP Crime: मोबाइल चोरी के शक में युवक को दी तालिबानी सजा! पेड़ से उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीटा - India 24x7 Live TV | Latest News
Pingback: MP Election Result: मध्य प्रदेश के एक ऐसे विधायक जिनके पास नहीं है खुद की कार, जीत के बाद बाइक से पहुंचे भोपाल - In
Pingback: Hardoi News: खुशखबरी! युवाओं को मिलेगा रोज़गार! लगेंगे बड़े उद्योग - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Kerala News: दहेज में BMW कार, 15 एकड़ मांगी जमीन… शादी हुई रद्द, केरल की डॉक्टर ने की आत्महत्या - India 24x7 Live TV | Latest News Upd