News
Surbhi Jyoti Wedding Video: सुरभि ज्योति की शादी को हुआ एक महीना, शेयर किया शादी का खूबसूरत वीडियो, हर रस्म की दिखाई झलक
Published
6 दिन agoon
By
News DeskSurbhi Jyoti Wedding Video: हाल ही में शादी के बंधन में बंधी टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा सुरभि ज्योति ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इसमें उनकी शादी की हर एक रस्म दिखाई गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शादी का वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “एक महीना बीत गया और ऐसा लग रहा है जैसे कल की ही बात हो.“
Surbhi Jyoti Wedding Video: सुरभि की शादी को हुआ एक साल
वीडियो में सुरभि पति सुमित सूरी के साथ सभी रस्मों को खूबसूरत अंदाज में निभाती नजर आ रही हैं. (Surbhi Jyoti Wedding Video) लाल जोड़े में तैयार सुमित की दुल्हनिया हर रस्म को निभाने के दौरान कभी भावुक तो कभी काफी खुश नजर आ रही हैं.
‘कुबूल है’ फेम सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट पोस्ट को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. (Surbhi Jyoti Wedding Video) तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने ससुराल में पहली रसोई की झलक भी दिखाई थी.
ज्योति ने लिखा, “पहली रसोई”. तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ उनके पति सुमित भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहली रसोई में सूजी का हलवा बनाया था. बैंगनी रंग के अनारकली सूट में सुरभि खूबसूरत पोज देती नजर आईं. इससे पहले एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को झलक दिखाई थी.
शादी में सुरभि ने लाल रंग का लहंगा और सुमित ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था. सुरभि और सुमित ने 27 अक्टूबर को जिंदगी भर के लिए एक-दूजे का हाथ थामा था.
सुरभि के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुरभि पंजाबी भाषा की फिल्मों ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, ‘रौला पै गया’ और ‘मुंडे पटियाले दे’ के साथ-साथ पंजाबी टीवी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. रोमांटिक-ड्रामा ‘कुबूल है’ में जोया फारूकी की भूमिका निभाने के बाद घर-घर लोकप्रिय हुईं. सुरभि ‘नागिन 3’ में भी अपने काम को लेकर काफी पसंद की गईं. ‘नागिन 3’ में एक्ट्रेस के रोल का नाम ‘बेला सहगल’ था.
You may like
ISRO: यूरोपीय स्पेस एजेंसी के लिए वाणिज्यिक मिशन में क्यों उतरा इसरो, जानें यह कितना कठिन, क्या चुनौतियां
Pushpa 2: पुष्पा 2 की रिलीज से पहले सुकुमार ने कही दिलचस्प बात, खुशी के आंसू रोक नहीं पाए अल्लू अर्जुन
Sambhal Violence: संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, खोदोगे तो देश का सौहार्द ‘खो दोगे’
Farmer Protest: क्यों दिल्ली कूच पर अड़े किसान, कब से चल रहा प्रदर्शन, क्या हैं मांगें? जानें हर सवाल का जवाब
Britain: बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा के बीच ब्रिटेन की संसद में गूंजा पाकिस्तान का ये मुद्दा, सांसद ने लगाया गंभीर आरोप
Windfall Tax: रिलायंस-ओएनजीसी को बड़ी सौगात! सरकार के इस फैसले से इन कंपनियों को मिली बड़ी राहत