News
Suryakumar Yadav Surgery: सूर्यकुमार यादव की सर्जरी पर आया अपडेट, स्पोर्ट्स हर्निया के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर

Published
6 दिन agoon
By
News Desk
Suryakumar Yadav Surgery: भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी करवाई है। यह ऑपरेशन 25 जून को जर्मनी के म्यूनिख में किया गया था। सर्जरी के बाद सूर्यकुमार ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्वास्थ्य अपडेट साझा किया। (Suryakumar Yadav Surgery) उन्होंने लिखा, “स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है, जो सफल रही है। अब मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं। जल्द मैदान पर लौटने के लिए उत्साहित हूं।

Suryakumar Yadav Surgery: सामान्य हर्निया की तरह नहीं स्पोर्ट्स हर्निया
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार यह ऑपरेशन पहले लंदन में प्रस्तावित था, लेकिन अंतिम समय में स्थान बदलकर म्यूनिख में किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम पूरी प्रक्रिया पर नज़र बनाए हुए है। स्पोर्ट्स हर्निया को चिकित्सकीय भाषा में “एथलेटिक प्यूबालजिया” कहा जाता है। (Suryakumar Yadav Surgery) यह सामान्य हर्निया की तरह नहीं होता। इसमें पेट के निचले हिस्से या जांघों के पास की मांसपेशियों में खिंचाव या सूजन आ जाती है। यह समस्या अधिकतर खिलाड़ियों में तेज़ दौड़ने, अचानक मुड़ने की वजह से होती है।
फिजियोथेरेपी और हल्की स्ट्रेचिंग की सलाह
स्पोर्ट्स हर्निया का प्रमुख लक्षण नीचे पेट या कमर के पास तेज़ दर्द होता है। जो खासतौर पर खेलते समय उभरता है। शुरुआती इलाज में आराम, फिजियोथेरेपी और हल्की स्ट्रेचिंग की सलाह दी जाती है, लेकिन अगर दर्द लगातार बना रहे, तो ऑपरेशन अंतिम विकल्प होता है। (Suryakumar Yadav Surgery) सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव अस्पताल में आराम कर रहे हैं, उन्हें दो हफ्ते के भीतर फिजियोथेरेपी शुरू करनी है। इसके बाद वे बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पुनर्वसन (rehabilitation) का चरण शुरू करेंगे।

Also Read –Illegal Bangladeshis in Delhi: देश में ‘सबसे बड़ा’ भंडाफोड़! ट्रांसजेंडर बनकर छिपे थे कई बांग्लादेशी; 18 को दिल्ली पुलिस ने दबोचे, मचा हड़कंप
इसकी वजह से सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं, जहां भारत को जुलाई में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। (Suryakumar Yadav Surgery) बीसीसीआई ने फिलहाल उनकी जगह अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 717 रन बनाए थे। उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड नाम किया है। उनको लगातार 16 पारियों में 25+ रन बनाएं है। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ मिला है। यह सूर्यकुमार की तीसरी बड़ी सर्जरी है।
Also Read –Raja Shivaji Film: रितेश देशमुख की राजा शिवाजी में हुई इस अभिनेत्री की एंट्री
2023 में टखना सर्जरी- 2024 में हर्निया सर्जरी
इससे पहले उन्होंने 2023 में टखने की सर्जरी और 2024 में पहली बार स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी करवाई थी। डॉक्टर्स और बीसीसीआई मेडिकल टीम के अनुसार, सूर्यकुमार अगस्त के अंत तक फिट हो सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह 26 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव का टी-20 प्रारूप में अनुभव और नेतृत्व काफी अहम है। उनकी सर्जरी सफल रही और वह जल्द फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे।
You may like
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR
First Divorce in India: जब एक महिला ने तोड़ा विवाह का बंधन, जानिए भारत के पहले तलाक की ऐतिहासिक दास्तान
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक